Advertisement

15 August से पहले विस्फोटक के साथ 4 आतंकी गिरफ्तार

देश आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहा है। इस बीच आतंकी हमलों का खतरा भी बना हुआ है। ताजा खबर जम्मू से आ रही है जहां सेना और पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जैश के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में आतंकियों ने बताया है कि इनके लिए उन्हें पाकिस्तान में बैठे आकाओं से निर्देश मिले थे। पंजाब, जम्मू और यूपी में हमले की साजिश रची गई थी। अयोध्या भी इनके निशाने पर थी। अयोध्या में रैकी की गई थी। इनकी साजिश भीड़ भरे इलाकों में विस्फोट करने की थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू पुलिस के आईजी ने बताया है कि जम्मू में एक बड़ी साजिश को टालते हुए पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में दो पहिया वाहन में आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। साथ ही देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण ठिकानों की टोह लेने की योजना बना रहे थे।

Advertisement

Related Articles