लड़कियों के Wedding Party के लिए बेस्ट ड्रेस आइडियाज

By AV NEWS

हर लड़की के मन में होता है, कि वह जिस भी शादी या पार्टी फंक्शन में जाए, तो सबसे ज्यादा सुंदर दिखे। वेडिंग पार्टी वेयर ऐसा हो जिसमें ग्लिटर भी हो, नजाकत भी, शाइन और शिमर भी हो तो, राॅयल और क्लासी टच भी एलिगेंट हो, लेकिन फस फ्री भी।

अब डिमांड्स इतनी हों, तो चाॅइसेस के लिए मौके भी तो होने चाहिए!गर्ल्स के लिए पाटी परफेक्ट वेडिंग पार्टी ड्रेसेज के टाॅप विकल्प।

रिफ्रेशिंग लुक

प्रिंटेड सस्टटेनेबल फैब्रिक स्कर्ट को ब्रोकेड या कढ़ाई वाले ट्यूब टाॅप या स्ट्रेपी ब्लास के साथ मैच करें और लुक इंहैंस करने के लिया कियारा की तरह प्रिंटेड या प्लेन दुपट्टे से स्टाइल करें। कंप्लीट लुक के लिए कानों में बड़े डैंग्लर्स और ड्युई मेकअप लुक पेयर करें।

सिल्क कुर्ता सेट

बिना आस्तीन (Sleeveless) कढ़ाई वाला सिल्क कुर्ता सेट, जिसके बाॅटम हल्के फ्लेयर्ड हैं, रेडी-टू गो का एक और अच्छा चाॅइस है। इस लुक को जरीदार मोजरी और प्लेन मैट फिनिश चूडियों के साथ पेयर करें। यह नाइट के साथ ही डे-पार्टीज के लिए भी आसानी से पेयर किया जा सकता है।

प्लेन साड़ी लुक

लड़कियों के लिए वेडिंग पार्टी पर रेडी होने के लिए प्लेन नेट या शिफाॅन साड़ी लुक काफी सेफ ऑप्शन है। सेफ इसीलिए कि अक्सर प्लेन साड़ी माॅम्स की वार्डरोब में मिल ही जाती है, बस उसे किसी क्लासी से स्लीवलेस या स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ टीप अप करें और आपका पार्टी-रेडी लुक तैयार है। अपने लुक को चाहें गजरा बन से पेयर करें या खुले फ्लर्टी से खुले हुए बालों के साथ, चाॅइस आपकी है।

फ्लेयर्ड स्कर्ट

शादी या पार्टी-फंक्शन्स में अक्सर, एथनिक लुक को ही ज्यादा प्रिफरेंस मिलती या दी जाती है। इसीलिए फ्रिल वाली स्कर्ट को सीक्विन टाॅप से मैच करें और अपने फ्यूजन लुक के साथ, पार्टी नाइट राॅक करें। मिक्स एंड मैच लुक्स को ट्राय करने का अपना अलग ही सैटिस्फैक्शन होता है।

प्रिंटेड लहंगा लुक

टीनएजर्स और 20 प्लस गर्ल्स के लिए स्टाइलिंग वो अच्छी होती है जो, हो फस फ्री, ईजी टू वेयर एंड ईजी टु स्टाइल और इस लिहाज, से हल्के प्रिंट और फैब्रिक उनके लिए बेस्ट पार्टी चाॅइस हो सकते हैं। इस प्रिंटेड लहंगा लुक से लड़कियों को काफी इंस्पिरेशन मिल सकती है

इसके साथ ऑक्सीडाइज जूलरी को पेयर करना भी आसान है, इस कलर पर पर्ल भी आराम से मैच किया जा सकता है।

वन-शोल्डर ड्रेस

जहां तक लड़कियों की बात आती है, तो फाॅर्मल्स हों, ऑफिस वेयर या पार्टी, स्मार्ट, फ्लर्टी, ग्लैमरस अप्रोच, पहली ओपिनियन होती है और उन सारे पाॅइंट्स में एक प्यारी-सी फ्लोरल या प्लेन वन-शोल्डर ड्रेस परफेक्टली मैच कर सकती है। ऐसी ड्रेसेज को स्टाइल करना इसीलिए भी एक ईजी-गो हो सकता है, क्योंकि नो-मेकअप लुक, वाॅलुमिनस हेयर और एक ट्रेड भी स्टाइलिश हील्स के साथ लुक को आसानी से कंप्लीट किया जा सकता है।

फिटेड लहंगा

आइवरी कलर में पर्ल और सीक्विन मैटीरियल से सजा यह फिटेड लहंगा और ट्यूब् टाॅप विद दुपट्टा लुक जितना क्लासी और ग्रेसफुल तारा पर लग रहा है, उतना ही किसी पर भी लग सकता है, बस, कैरी करने का अंदाज होना चाहिए। अपने लुक को न्यूड और मटैलिक इफेक्ट देते हुए बालों को लाइट ब्रीजी वेव्स में सेट करें

मिरर वर्क या नेट का स्कर्ट

वार्डरोब में मिरर वर्क या नेट का स्कर्ट हो तो उसे रफल्ड डीटेल्स वाले ब्लाउज या क्राॅप टाॅप के साथ पेयर करके एक अच्छा पार्टी वेयर लुक दिया जा सकता है। लड़कियों पर इस तरह का लाइट लुक अच्छा तो लगता ही है, साथ ही ईजी टु डांस एंड कैरी’ होने की वजह से उन्हें पसंद भी आ सकता है।

आप चाहें तो अपने लुक को नीटली टाइड हेयर के साथ पेयर करें या केयर-फ्री लुक रहने दें। जहां तक मेकअप की बात है, तो लक को हमेशा, पार्टी टाइमिंग के हिसाब से मैच करें, दिन की पार्टी है तो लाइट एंड लवली और रात की है तो शाइनी। इस लुक में दुपट्टा लेने की भी जरूरत नहीं होती।

शर्ट ड्रेस

नाइट पार्टीज में ग्लिटर न हो तो मजा नहीं आता! इसीलिए, गर्ली लुक फलाॅन्ट करना है तो इस तरह की सीक्विन शर्ट ड्रेस ट्राय करें, लक के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मन नहीं है, तो साथ में जीन्स या स्कर्ट भी पेयर की जा सकती है।

सीक्विन साड़ी

सीक्विन आउटफिट्स में सबसे बड़ी आसानी या कहें खासियत यह होती है कि इनके साथ लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़तीं। ब्लैक और व्हाइट दो ऐसे कलर्स है, जो हर तरह के कलर काॅम्पलेक्शन, हाइट और लुक के साथ आसानी से जच भी जाते हैं।

इसीलिए इस तरह की साड़ियों को पार्टी वेयर लिस्ट के लिए आसानी से लाॅक किया जा सकता है। हेयर और मेकअप तो वैसे भी अपनी चाॅइस होता है।

फ्लोर लेन्थ गाउन

फिगर किसिंग लाइट फ्लोर लेन्थ, शिफाॅन मैटीरियल गाउन भी गर्ली लुक का बेहद ईजी-गो, चाॅइस है। लाइट कलर के, डीटेलिंग गाउन्स वाले स्ट्रैपी गाउन्स को  बंधे बालों के साथ पेयर करें या स्ट्रेट बालों के साथ, अच्छा ही लगेगा।

जंप सूट

हेवी एम्बाॅयडर्ड जंपसूट जिसमें टोन ऑन टोन ग्रिड कढ़ाई है एक हेवी एम्बेलिश्ड केप के साथ पेयर करें। जप सूट लुक स्मार्ट, फिगर फ्लाॅन्टिंग और एफर्टलेस लुक का अच्छा ऑप्शन तो है ही, साथ ही गर्ली लुक के लिए बेहतरीन चाॅइस भी।

शाइन, ग्लिटर, शिमर

गर्ल गैंग के साथ नाइट आउट हो या पार्टी फन, शाइन, ग्लिटरी, शिमर। यह तो एड होना ही चाहिए। तो इन तीनों ही लुक्स से चाॅइस और पसंद के हिसाब से इंस्पिरेशन ली जा सकती है।

करीना का लुक जहां, स्टनिंग क्लासी है, वहीं मलाइका सैसी और सेक्सी। लुक को स्मोकी आईज से पेयर करना है या ग्लिटरी ये तो पर्सनल प्रिफरेंस पर डिपेंड करता है।

हेवी नाइट लुक

हेवी नाइट लुक के लिए, आइवरी या लाइट शेड्स में गरारा लुक वाले बाॅटम्स और जैकेट स्टाइल क्लोस नेक, फुल बाजू टाॅप स्टाइल किया जा सकता है।

हेवी वियर को लाइट-साॅफ्ट मेकअप लुक के साथ पेयर करें साथ ही बालों को सारा की तरह लाइट वेव्स में खुला छोड़ दें, अच्छा इफेक्ट आएगा और ब्राइट कलर के कपड़ों में सेल्फी भी अच्च्छी आती है।

प्रिंटेड गरारा

छोटी घरेलू यानी इन हाउस फंक्शन या पार्टीज के लिए, प्रिंटेड गरारा-शरारा सेट्स काफी ईजी और प्यारा कैच अप है। इनके साथ मैचिंग चूड़ियां, ईयररिंग्स पेयर कर इन्हें पूरा पार्टी लुक देने भी आसान रहता है।

ट्रेंडी लुक के लिए

शादी पार्टी के लिए यह इस तरह का आउटफिट, परफेक्ट पेयर है। एक अच्छी फिटेड जरदोजी हैवी वर्क एम्ब्राॅयडरी वाली और फ्लोई्र पलाजो एक ऐलिगेंट और राॅयल काॅम्बिनेशन है। कलर काॅम्बिनेशन जितना सटल और वाइब्रेंट होगा उतना ही अच्छा दिख्रेगा। साथ रेड लिप्स और ड्युई मेकअप पेयर करें और लुक को कंप्लीट करने के लिए हील्स पेयर करना न भूलें।

ग्लिटरी इफेक्ट

ट्रांसपेरेन्ट इंट्रीकेट कढ़ाई वाला हरा ट्यूल ट्यूनिक और उसके साथ इनर साटन बस्टियर के साथ, जेब वाला सीक्विन कढ़ाई वाला स्ट्रेट पैंट और विक्टोरियन एम्ब्रायडरी के साथ गुलाबी टिश्यू ऑर्गेना जैकेट, स्वारोवस्की स्टडेड सैटिन सिल्क बस्टियर और सिग्नेचर बायस कट लाइटवेट ऑर्गेना लेयर्ड लहंगा।शादी राॅक करने के लिए और क्या चाहिए। मेकअप, हेयर सब अपनी चाॅइस है, जैसा चाहें पेयर करें।

क्राॅप्ड ऑफ शोल्डर ब्लाउज और एम्बेलिश्ड लहंगा स्कर्ट

कंप्लीट पिंक टच के साथ खुशी का यह लहंगा लुक हमें बहुत पसंद आया, लेकिन इस लुक अट्रैक्शन है , ऑफ शोल्डर नेकलाइन से लेकर शियर पफ स्लीव्स तक सब कुछ, शानदार है। खुशी का यह लुक वेडिंग पार्टीज के लिए रिक्रिएट करें।

चुनरी प्रिंट लहंगा

फूशिया पिंक, चुनरी प्रिंट स्कर्ट या लहंगे को हाॅल्टर नेक या स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर करें और टिंच लुक के लिए प्लेन बाॅर्डर वाले दुपट्टे के साथ पेयर करें। इंहैंस्ड लुक के लिए ग्लाॅसी पिंक शेड मेकअप के साथ जूलरी पेयर करें।

Share This Article