MP जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव:BJP को मिली बड़ी जीत

By AV NEWS

51 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि सीधी जिले में एक जिला पंचायत वार्ड का परिणाम उच्च न्यायालय द्वारा स्थगित करने के कारण वहां पर अभी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन नहीं होगा।

पंचायत चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत मिली है.51 जिला पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के रिजल्ट आ गए हैं। 40 जिलों में भाजपा के अध्यक्ष बने वही कांग्रेस के 10 जिला पंचायत अध्यक्ष बने .

बीजेपी को भोपाल, मंदसौर, कटनी, दतिया, मुरैना, नरसिंहपुर, शहडोल, सागर, ग्वालियर, गुना, भिंड, शिवपुरी, बुरहानपुर, शाजापुर, मंडला, रायसेन, सीहोर, पन्ना, टीकमगढ़, रीवा, बड़वानी, निवाड़ी, विदिशा, सतना, उज्जैन, आगर, बैतूल, अशोकनगर, धार, खरगोन, उमरिया, खंडवा, इंदौर, नीमच, सिवनी, श्योपुर, छतरपुर, जबलपुर, अलीराजपुर, नरसिंहपुर और हरदा में जीत मिली है।विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को मिली यह जीत कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसका श्रेय सीएम शिवराज सिंह चौहान और अपने मंत्रियों को दिया है।

Share This Article