August 2022 महीने में Bank 10 दिन बंद

By AV NEWS

उज्जैन। बैंक से जुड़े काम समय से पूरे करें, क्योंकि अगस्त माह में त्योहार के चलते बैंक करीब दस दिन तक बंद रहेंगे। बैंक बंद होने से व्यापारी, कर्मचारी और अन्य वर्ग भी प्रभावित होंगे।

जिसमें चार रविवार और दूसरे और तीसरे शनिवार को बैंकों पर ताले लटकते नजर आएंगे। इसके अलावा मुहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का पर्व है।

हाईटेक युग में आज भी बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन लेन-देन करने की बजाय गांवों और शहरों में लोग बैंक से जुड़े काम निपटाने के लिए बैंक पहुंचते हैं।

ऐसे लोगों के सामने परेशानी आ सकती है, इसलिए अपने बैंक से जुड़े काम समय से पूरे करें। अगस्त माह में राष्ट्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली छुट्टियों की संख्या अधिक है।
छुट्टियों की सूची

07 अगस्त रविवार

09 अगस्त मुहर्रम

11 अगस्त रक्षाबंधन

13 अगस्त दूसरा शनिवार

14 अगस्त रविवार

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस

18 अगस्त जन्माष्टमी

21 अगस्त रविवार

27 अगस्त चौथा शनिवार

28 अगस्त रविवार

इसके अलावा यदि सरकार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर अवकाश घोषित करती है तो छुट्टियों की संख्या बढ़कर 11 हो सकती है।

Share This Article