एशिया का चौथा मुकाबला और टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला आज शाम दुबई क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मात देने के बाद भारतीय टीम आज भी सुपर-4 में पहुंचने के लिए मैदान पर उतरेगी।
वहीं हांगकांग की टीम नई है और वह पहली बार टीम इंडिया के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। हांगकांग के कप्तान ने भी भारत को चुनौती दी है और कहा कि वे विराट कोहली, रोहित शर्मा या बाबर आजम का पीछा करना चाहते हैं.
भारतीय समयानुसार भारत बनाम हांगकांग का मैच शाम को 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा। टॉस की टाइमिंग 7 बजे है और तभी यह डिसाइड हो जाएगा कि कौन सी टीम पहले बैटिंग करेगी और कौन गेंदबाजी करेगा। मैच का लाइव प्रसारण देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रूख करना पड़ेगा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।
हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, आफताब हुसैन, एजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारून अरशद, स्कॉट मैककेनी, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह , यासिम मुर्तजा, जीशान अली।