ग्वारफली 80 तो गिलकी 60 रु. प्रति किलो
उज्जैन।शहर में सब्जियों की कीमतों में एकाएक उछाल आया है। फसल खराब होने का असर भी उनकी कीमतों पर पड़ा है। शहर में सब्जियों के खेरची भाव में तेजी है इसी के चलते बुधवार को ग्वारफली 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है।
इसके अलावा गिलकी 60 रुपये किलो तक और करेला 50 रुपए किलो और गोभी प्रति नग 40 में मिल रहा है। ककड़ी 30 रुपये किलो तक बिक रही है।
सब्जियों के रेट बढऩे के मामले में व्यापारी गुड्डू चौधरी ने बताया एक तो मौसम की मार और ऊपर से सीएनजी और डीजल की रेट लगातार बढ़ रहे हैं इससे दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है।
आमतौर पर नवरात्र के आसपास सब्जियों की खपत कम होने पर कीमतों में गिरावट देखी जाती है, लेकिन इस बार सब्जियों की कीमतों में तेजी बनी हुई है।
हालांकि, आढ़ती मान रहे हैं कि आसपास के क्षेत्रों से सब्जियों की आवक शुरू होने का असर जल्द ही कीमतों पर भी देखने को मिलेगा। लेकिन अभी करेला, गोभी, गिलकी और अन्य सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। उम्मीद है कि कुछ दिनों के बाद कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
सब्जी खेरची भाव में
ग्वार फली 80-90
सूरजने की फली 85-90
भिंडी 30-40
करेला 35-40
मिर्च 40-50
गोभी (नग) 35-40
ककड़ी 25-30
धनिया 40-60
गिलकी 55-60
टमाटर 35-40
कद्दू 15-20
(बुधवार को खेरची बाजार सब्जियों की यह कीमत प्रति किलो थी, गुणवत्ता के आधार पर भावों में कुछ फर्क था। )