फ्रीगंज में बाइक पर आये बदमाशों ने युवक पर फायर किया

By AV NEWS

उज्जैन।बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने रात 10 बजे इंदिरा गांधी प्रतिमा के पास कार में बैठे युवक पर फायर किया और भाग गये।

पुलिस ने बताया कि ललित सूर्यवंशी पिता शिवनारायण 23 वर्ष निवासी राजीव नगर थाना चिमनगंज अपने दोस्तों के साथ कार से होटल पर खाना खाने जा रहा था।

रात 10 बजे के करीब फ्रीगंज स्थित इंदिरा गांधी प्रतीमा के सामने से गुजरते समय पल्सर बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने कार के सामने बाइक खड़ी कर कार रोकी और गाली गलौज करते हुए पिस्टल निकालकर हवा में फायर किया।

दूसरा फायर ललित सूर्यवंशी की तरफ किया जिससे ललित के हाथ में मामूली चोंटे आईं। ललित के दोस्तों ने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की तो वह अपनी बाइक छोड़कर भाग गये। पुलिस ने बाइक जब्त करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया।

Share This Article