पीएम के आने के दो घंटे पहले वीवीआईपी मार्ग बंद होगा
सभा स्थल कार्तिक मेला ग्राउंड और शहर में कई स्थानों पर पार्किंग तय
उज्जैन।पीएम के आने के दो घंटे पहले वीवीआईपी मार्ग बंद होगा। प्रधानमंत्री की उज्जैन से रवानगी तक वाहनों को अन्य मार्गों से होकर आना होगा।11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के आने के दो घंटे पहले अर्थात दोपहर 3.30 बजे से इंदौर-देवास व इंजीनियरिंग कॉलेज-हरिफाटक मार्ग बंद होगा।
डीएसपी ट्रैफिक सुरेंद्रपाल सिंह राठौर ने बताया कि नए प्लान के अनुसार अब पूरा इंदौर मार्ग बंद नहीं किया जा रहा है। इंदौर से आने वाले वाहन चालक तपोभूमि तक आ सकेंगे यहां से उन्हें राघौपिपल्या के रास्ते डायवर्ट कर बडऩगर मार्ग पर लाएंगे। इसी तरह देवास से आने वाले वाहन चालकों को भी अब नागझिरी स्थित सैफी पेट्रोलपंप तक आने दिया जाएगा।
ऋण मुक्तेश्वर होते हुए सभा में जाना होगा
पांच बजे के पहले लोगों को सभा स्थल तक आने के लिए सारे रास्ते खुले रखे जाएंगे। इसके बाद सभा में शामिल होना है तो उसे ऋण मुक्तेश्वर ब्रिज के रास्ते सभा के लिए जाने दिया जाएगा।
800 बसें आने वाली है
महाकाल लोक लोकार्पण और प्रधानमंत्री की सभा के लिए आसपास के जिलों से करीब 800 बसों में लोग आने वाले हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर बाहर से आने वाली करीब 800 बसों की पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले की 500 बसें और 100 मैजिक के लिए रंजीत हनुमान साडू माता की बावड़ी, गोंसा दरवाजा और पिपलीनाका से ऋण मुक्तेश्वर ब्रिज पर पार्किंग बनाया गया है।
इंदौर संभाग से आने वाली 290 बसों के लिए उजडख़ेड़ा टर्निंग से भूखी माता टर्निंग मोहनपुरा ब्रिज से मुल्लापुरा चौराहे तक आने और वाहनों को पार्किंग करने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार धार की 50 और रतलाम की 60 बसों के लिए भूखी माता मंदिर का निर्धारित स्थान पर पार्किंग का प्रबंध किया गया है।
आगर-मालवा की 100 बसों के लिए चिंतामण ब्रिज से प्रवेश के बाद लालपुल टी के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। देवास से आने वाली 200 और शाजापुर की 100 बसों को कुत्ता बावड़ी से सदावल मार्ग पर लाकर एमपीईबी ग्रीड से पहले खड़ा किया जाएगा।
इन स्थानों पर वाहनों की पार्किंग
प्रशासन द्वारा तय की गई व्यवस्था के अनुसार चार पहिया वाहनों के लिए कृषि उपार्जन केंद्र मुल्लापुरा, तिरुपति बालाजी मंदिर की गली, तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर, आनंद अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा तय किया गया हैं। वीआईपी के चार पहिया वाहनों की पार्किंग निर्मल अखाड़ा मैरिज गार्डन में होगी।
इसी प्रकार शहर से आने वाले चार पहिया, दोपहिया वाहनों की पार्किंग चक्रतीर्थ पार्किंग राणोजी की छतरी, पुरानी नगर निगम पार्किंग, टंकी चौक नगर निगम पार्किंग, जूना सोमवार से ऋण मुक्तेश्वर ब्रिज टर्निंग रोड, चार पहिया वाहनों की पार्किंग टंकी चौक, नगर निगम पार्किंग, पुरानी नगर निगम पार्किंग, योग माया मंदिर के सामने और जूना सोमवार से ऋण मुक्तेश्वर ब्रिज रोड पर की गई।
वाहनों के आने का रूट यह होगा
इंदौर से आने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा से नानाखेड़ा स्टेडियम के सामने आस्था गार्डन से होकर चिंतामन बायपास होते हुए मोहनपुरा ब्रिज से होकर मुल्लापुर तक जा सकेंगे।
वीवीआइपी के आगमन से 2 घंटा पूर्व इंदौर से आने वाला यातायात तपोभूमि से डायवर्ट किया जाएगा इसमें वाहन राधौपिपलिया होते हुए धरमबडला, मोहनपुरा होकर मुल्लापुरा तक पहुंच सकेंगे।
देवास तरफ जाने वाला यातायात मारुति शोरूम से प्रशांति धाम, आस्था गार्डन चिंतामन बायपास ब्रिज होकर मोहनपुरा ब्रिज से मुल्लापुरा पहुंचेगा इसके अलावा सैफी पेट्रोल पंप से डायवर्ट होकर धतरावदा होते हुए श्री सिंथेटिक्स पांड्यिा खेड़ी, मंडी गेट आगर नाका होते हुए पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेगा।
वीवीआइपी आगमन से 2 घंटा पूर्व देवास की ओर से आने वाला यातायात मारुति शोरूम से डायवर्ट होकर शनि मंदिर की छोटी पुलिया से होते हुए सांवराखेड़ी होकर मोहनपुरा से मुल्लापुरा पहुंचेगा। इसके अलावा सैफी पेट्रोल पंप से डायवर्ट होकर धतरावदा होते हुए श्री सिंथेटिक पांड्याखेड़ी मंडी गेट आगर नाका होकर पार्किंग स्थल तक जा सकेगा।
बडऩगर से आने वाला यातायात मोहनपुरा होते हुए मुल्लापुरा पहुंचेगा
नागदा, मक्सी रोड और आगर रोड से आने वाला यातायात भी कुत्ता बावड़ी से होते हुए सदावल पार्किंग स्थल पहुंचेगा उज्जैन जिले से आने वाला यातायात साडू माता की बावड़ी से गोंसा ग्राम होते हुए रणजीत हनुमान पार्किंग स्थल पर आएगा
शहर से आने वाला यातायात विभिन्न मार्गों से होकर शहर में तय पार्किंग स्थल तक पहुंचेगा
शहर से आने वाला यातायात जूना सोमवार या से ऋण मुक्तेश्वर ब्रिज होकर रणजीत हनुमान पार्किंग स्थल तक पहुंचेगा
यह है वीवीआईपी का रुट
पीएम का काफिला हेलीपेड से देवास रोड, पाइप फैक्ट्री चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा (इंदौर रोड) महामृत्युंजय द्वार, शांति पैलेस तिराहा, हरिफाटक ओव्हरब्रिज, त्रिवेणी संग्रहालय, चारधाम, हरसिद्धि मंदिर चौराहा, नृसिंहघाट, भूखी माता रोड और कार्तिक मेला ग्राउंड रहेगा। प्रधानमंत्री का वापसी इसी मार्ग से होगी। उक्त मार्ग ही सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित है।
भ्रम में ना रहे, केवल VVIP रूट ही प्रतिबंधित रहेगा…
शहर के अंदर आवागमन सामान्य ही चलेगा…
उज्जैन।पीएम मोदी की उज्जैन यात्रा के मद्देनजर एक भ्रम शहर में बना हुआ है कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ऐसे में आवश्यक सेवा जैसे दूध, सब्जी, फल और दवाइयों की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। दरअसल ऐसा कुछ नहीं हैं। आम आवागमन के लिए वही मार्ग प्रतिबंधित रहेगा जिस पर पीएम गाडिय़ों का काफिला गुजरेगा।
प्रतिबंधित मार्गों के अतिरिक्त शहर के सभी मार्ग आवागमन के लिए खुले रहेंगे। ऐसे में किसी को भी अनावश्यक भ्रम और संशय में रहने की आवश्यकता ही नहीं हैं। प्रधानमंत्री का काफिला हेलीपेड से देवास रोड, पाइप फैक्ट्री चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा (इंदौर रोड) महामृत्युंजय द्वार, शांति पैलेस तिराहा, हरिफाटक ओव्हरब्रिज, त्रिवेणी संग्रहालय, चारधाम, हरसिद्धि मंदिर चौराहा, नृसिंहघाट, भूखी माता रोड और कार्तिक मेला ग्राउंड रहेगा। प्रधानमंत्री का वापसी इसी मार्ग से होगी।
उक्त मार्ग ही सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित है। शहर के शेष मार्ग पर ट्रेफिक आम दिनों की तरह ही रहेगा। कार्तिक मेला ग्राउंड सभा स्थल तक पहुंचने के लिए प्रशासन पुलिस द्वारा मार्ग का निर्धारण कर दिया गया है। इस अनुसार सभा में जाने के इच्छुक शहरवासी नगर के बाहरी क्षेत्र से सभा स्थल तक पहुंच सकते हैं।
और उनकी वापसी भी इसी मार्ग से होगी। इसके अतिरिक्त सभा स्थल के आसपास जगह-जगह पार्किंग झोन बनाए गए हैं ताकि लोगों को अपने वाहन खड़े करने में परेशानी नही हो। सड़क की बाधा हटाने के लिए भी वाहन तैनात किए गए हैं।