गांजा तस्करों के साथ पीने वालों की भी जिलेभर में धरपकड़

उज्जैन। पुलिस ने जिले में दो जगह से गांजे की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं शहर सहित पूरे जिले में गांजा पीने वालों की भी धरपकड़ शुरू की गई है। उन्हेल पुलिस ने सोमवार रात 10 बजे बस स्टैंड पर चैकिंग की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान एक बदमाश को बाइक पर गांजा ले जाते पकड़ा। उसके पास से 250 ग्राम गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत 2500 रुपए हैं। इसी तरह भाटपचलाना पुलिस ने ग्राम खरसौद में यात्री प्रतीक्षालय के पास से एक बदमाश की तलाशी में 750 ग्राम गांजा जब्त किया। उससे पूछताछ की जा रही है।
इधर देवासगेट पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के पास सोमवार की शाम 5 बजे गांजा पी रहे एक युवक को पकड़ा। महिदपुर पुलिस ने ग्राम रसूलपुर में हनुमान मंदिर के पीछे गांजा पीते हुए कुछ लोगों को पकड़ा। इनके पास से गांजा, चिलम, राख, लाल कपड़ा, चार जली हुई माचिस की तीली भी जब्त की। इसी तरह नागदा पुलिस ने भी दो जगह से लोगों को गांजा पीते हुए पकड़ा है।









