103 छात्र-छात्राओं ने लिया इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा

उज्जैन। शिक्षाविद् सैयद अहमद की 225वीं जयंती के अवसर पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सेंट मदार कान्वेंट स्कूल में इंग्लिश राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें 103 छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद, मदर टेरेसा, सर सैयद अहमद, अल्लामा इकबाल ,गुरु रविंद्रनाथ टैगोर, नेल्सन मंडेला एवं अन्य महापुरुषों पर इंग्लिश राइटिंग की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सोसाइटी अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं उपाध्यक्ष समीर उल हक़ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी गगन बादल थे। विशेष अतिथि राजेश अग्रवाल, शाहिद सिद्दीकी, शहजाद खान, पप्पू भाई, अनीस मौलाना, साजिद खान, अशरफ पठान, समीर खान थे। अध्यक्षता जाहिद नूर ने की। राइटिंग कंपटीशन में पहला स्थान सीमा खान, दूसरा नोशीना शेख एवं तीसरा स्थान नबीला फातमा ने प्राप्त किया।
सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। गगन बादल, डॉ. मुजफ्फर नागौरी एवं बहादुर हुसैन को सर सैयद अहमद अवार्ड से सम्मानित किया। जानकारी प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने दी।