Advertisement

कतर में आज से फुटबॉल विश्व कप…

32 टीमों में सर्वश्रेष्ठ बनने की जंग, आखिरी बार दिखेंगे मेसी-रोनाल्डो

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कतर। आज से 22वें फीफा वल्र्ड कप का आगाज हो रहा है। इसमें दुनियाभर की 32 टीमें हिस्सा लेंगी। अब तक खेले गए सभी वल्र्ड कप जून और जुलाई के महीने में खेले गए हैं, लेकिन कतर के क्लाइमेट और गर्मी को देखते हुए इस बार वल्र्ड कप नवंबर और दिसंबर में रखा गया है।

 

पहला वल्र्ड कप 1930 में उरुग्वे में खेला गया था और इसे मेजबान टीम उरुग्वे ने ही जीता था। 1942 और 1946 में वर्ल्ड वॉर के कारण वल्र्ड कप नहीं हो पाया था, लेकिन इसके बाद हर चार साल के अंतराल पर फीफा वल्र्ड कप खेला जाता है।

Advertisement

कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी

वल्र्ड कप का पहला मैच कतर और इक्वेडोर के बीच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से होगा। वहीं, ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे दोहा से 40 किलोमीटर दूर अल – बेत स्टेडियम में होगी।

Advertisement

कौन करेगा परफॉर्म

ओपनिंग सेरेमनी का मुख्य आकर्षण साउथ कोरिया का बैंड BTS है। BTS के मेंबर जंगकुक वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में पहली बार परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी परफॉर्मेंस देंगी।

Related Articles