Advertisement

गाय ने सींग मारकर घायल किया, शिकायत करने पहुंचे थाने

शास्त्रीनगर के रहवासी परेशान, नगर निगम में पहले भी की जा चुकी शिकायत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। शास्त्रीनगर में एक व्यक्ति को आवारा गाय ने सींग मारकर घायल कर दिया। इसके बाद वहां के रहवासी पशु मालिक की शिकायत करने के लिए नीलगंगा थाने पहुंचे। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

शास्त्रीनगर निवासी ओम पिता किशनलाल जायसवाल 47 साल सुबह घर से निकले और कार के पास जा रहे थे। इसी दौरान एक आवारा गाय दौड़ते हुए आई और सींग मारकर घायल कर दिया। उन्हें चोंटे आई। आसपास के रहवासी एकत्रित हो गए।

Advertisement

इसके बाद सभी अज्ञात पशु मालिक की शिकायत करने के लिए नीलगंगा थाने पहुंच गए। ओम जायसवाल का कहना है कि किसी ने गाय को कॉलोनी में छोड़ रखा है जो लोगों को सींग मारती रहती है। इससे पहले भी लोग इसके हमले से घायल हो चुके हैं।

उन्होंने नगर निगम में शिकायत (कंपलेंट नं. 17141) दर्ज करवाई थी। मगर आज तक इसका निराकरण नहीं किया गया। पूरे शहर में आवारा मवेशियों का आतंक शहर के गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्ग तक आवारा मवेशियों का आतंक हैं। इनके कारण वाहन चालक भी घायल होते रहते हैं। वहीं सड़कों पर डेरा जमाकर बैठे रहते हैं। नगर निगम द्वारा भी आवारा मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई भी कभीकभार ही की जा रही हैं।

Advertisement

Related Articles