जन्माष्टमी पर दिखना है कुछ खास तो अपनाएं ये टिप्स

By AV NEWS

भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से पूरे देश भर में मनाया जाता है. यह त्योहार हर साल भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि जन्माष्टमी को मनाया जाता है. यह दिन कृष्ण भक्तों बेहद खास होता है. लोग इस दिन व्रत रखते हैं और रात को 12 बजे श्री कृष्ण के जन्म के बाद पूजा करते हैं. पूजा करते वक्त घर की महिलाएं और पुरुष नए कपड़े पहनते हैं.

महिलाओं के पास तो जन्माष्टमी पर तैयार होने के कई विकल्प होते हैं, लेकिन किसी भी पुरुष को ये समझ नहीं आता कि वो इस दिन कैसे कपड़े पहनें। ऐसे में अगर आप जन्माष्टमी के दिन खास और अलग तरह से तैयार होने का सोच रहे हैं, तो इसमें ये लेख आपकी मदद करेगा।

महिलाओं के लिए

इस दिन पहनें व्हाइट सूट

जन्माष्टमी के खास दिन पर आप व्हाइट सूट पहन सकती हैं. यह आपके लुक को Traditional के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देगा. आपको बता दें कि आजकल व्हाइट सूट काफी ट्रेंड में है. व्हाइट सूट की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप इसके साथ कलरफुल दुपट्टा और हैवी झुमके कैरी कर सकती है. इसके साथ ही अपना मेकअप लाइट रखें और चेहरे के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं.

शरारा भी कर सकती हैं ट्राई

आजकल शरारे का फैशन बहुत फॉलो किया जा रहा है. जन्माष्टमी के दिन खूबसूरत और ट्रेंडी लगने के लिए आप शरारा पहन सकती है. इसके साथ ही आर हैवी झुमके भी पहनें. ध्यान रखे कि आप जो शरारा पहन रही हो वह लाइट वेट और Simple हो. इस तरह का शरारा मार्केट में आसानी से मिल जाता है.

साड़ी पहनें

कहते है कि साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है जो हर मौके पर पहना जा सकता है. जन्माष्टमी के मौके पर आप साड़ी कैरी कर सकती हैं. ज्यादा स्टाइलिश लगने के लिए आप व्हाइट साड़ी पहनें. इसके साथ ही अपना मेकअप भी लाइट रखें.

कुर्ता और जींस भी पहन सकती हैं

अगर आप ज्यादा झनझट वाले कपड़े नहीं पहना चाहती है तो आप इस दिन स्टाइलिश कुर्ता और जींस पहन सकती हैं. यह आपको मार्डन के साथ-साथ Traditional लुक भी देगा. आप हल्की रंग की जींस के साथ-साथ लाइट कुर्ती ट्राई करें.

पुरुषो के लिए

धोती कुर्ता

जन्माष्टमी के दिन पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में धोती कुर्ता पुरुषों के लिए सबसे सही विकल्प माना जाता है। आप आसानी से बाजार से खरीद कर धोती कुर्ता पहन सकते हैं। इस पूजा के लिए पीले रंग का कुर्ता सही रहेगा।

कुर्ता पायजामा

लड़कों को कुर्ता पायजामा पहनना काफी पसंद होता है। सही फिटिंग का कुर्ता और उसके साथ पायजामा आपके लुक को अलग और स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। आप चाहें तो कोई भी हल्के रंग का कुर्ता बनवा सकते हैं।

जींस और कुर्ता

अगर आप कुर्ता पायजामा पहनने में सहज नहीं हैं तो जींस के साथ शॉर्ट कुर्ता आपके लुक को क्लासी बनाएगा। हल्के रंग का कुर्ता और डेनिम जींस आपके लुक को पूरा करने में मदद करेगी।

प्रिंटेड टीशर्ट

आजकल बाजार में जन्माष्टमी के लिए खासतौर पर कान्हा की तस्वीर लगी टीशर्ट मिल रही हैं। अगर आप कुछ हल्का पहनने का सोच रहे हैं, तो ये एक बेहतर विकल्प है।

कान्हा लुक

अगर आप किसी झांकी में शामिल होने का सोच रहे हैं, या ऐसे ही कुछ सबसे खास पहनना चाहते हैं तो आप कान्हा लुक भी कैरी कर सकते हैं। ये देखने में काफी प्यारा लगता है।

Share This Article