ICC World Cup 2023 खेल रही ये 5 टीमें नहीं बनी अब तक चैंपियन

By AV NEWS

Team Never Won Odi World Cup: वनडे विश्व कप भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये दोनों ही टीम पिछले वर्ल्ड कप में फाइनलिस्ट थी।

इंग्लैंड ने जहां अपना पहला खिताब जीता। वहीं, कीवी टीम का सपना टूट गया था। न्यूजीलैंड समेत कई टीम अभी तक विश्व कप खिताब हासिल नहीं कर पाई हैं।

अब तक 19 टीमें वनडे विश्व कप खेल चुकी है। इसमें 6 टीम है जो खिताब जीत चुकी है। शुरुआती दो सीजन में वेस्टइंडीज चैंपियन थी, जो इस बार क्वालीफाई नहीं कर सकी।

इतिहास में पहली बार हो रहा है जब कैरेबियन टीम वर्ल्ड कप नहीं खेल रही। भारत ने अपना पहला खिताब 1983 में जीता था। फिर 2011 में 28 साल के लंबे इंतजार के बाद दूसरा वर्ल्ड कप जीता। सबसे अधिक बार ऑस्ट्रेलिया 5 बार चैंपियन बनी है।

विश्व कप में जो टीमें खिताब नहीं जीत पाई हैं। उनमें से 5 टीमें इस बार वर्ल्ड कप खेल रही है। साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड वो टीमें हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सभी विश्व कप खेले हैं। 5 बार सेमीफाइनल तक पहुंचा और दो बार फाइनल में खेला। 2015 और 2019 में लगातार न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन खिताब जीत नहीं पाया।दक्षिण अफ्रीका ने 1992 से विश्व कप खेला है।

वह 4 बार सेमीफाइनल में पहुंची है। पिछली बार ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। टीम आज तक फाइनल में पहुंच नहीं पाई है।बांग्लादेश ने 1999 में पहला विश्व कप खेला था।

टीम अब तक सेमीफाइनल तक पहुंच नहीं पाई है। वहीं, अफगानिस्तान ने 2015 में अपना पहला वर्ल्ड कप खेला था। अफगान टीम भी खिताब नहीं जीत पाई है।

Share This Article