सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘Aarya 3’ की रिलीज डेट का हुआ एलान

By AV NEWS

डायरेक्टर राम माधवानी के निर्देशन में साल 2020 में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आर्या’ की शुरुआत हुई। लंबे समय बाद आर्या के जरिए एक्टिंग की दुनिया में लौटने वालीं सुष्मिता ने जोरदार कमबैक किया।जिसके चलते 3 नवंबर 2023 को सुष्मिता की ये वेब सीरीज मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इस वीडियो के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा है- ”शेरनी के वापस लौटने का वक्त हो गया है।” ऐसे में फेस्टिव सीजन में फैंस घर बैठे एक्ट्रेस की इस सीरीज का आनंद ले सकते हैं।

‘आर्या 3’ से पहले सुष्मिता सेन स्टारर इस सीरीज के दो सीजन रिलीज किए जा चुके हैं। आर्या 1 (2020) और आर्या 2 (2021) में अदाकारा ने अपनी शानदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीता।DPK Jewellers

मनोरंजन के आधार वेब सीरीज के दोनों सीजन की कहानी भी काफी रोचक रही है और दोनों सीजन को अच्छी सफलता मिली। ऐसे में ये देखना अब दिलचस्प होगा कि दो साल बाद ‘आर्या 3’ के जरिए सुष्मिता सेन क्या नया ट्विस्ट लेकर आती हैं।

Share This Article