उज्जैन दक्षिण से मंत्री मोहन यादव जीते,कांग्रेस ने 2 सीट जीती

उज्जैन दक्षिण में मंत्री मोहन यादव 9989 वोट से आगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन :शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार की सुबह मतों की गणना शुरू हुई।उज्जैन जिले की 7 विधानसभा सीटो की मतगणना ख़त्म हो गए है । सभी जिले की 7 सीटों पर परिणाम आ चुके है। उज्जैन उत्तर , उज्जैन दक्षिण ,बड़नगर और घटिया,नागदा खचरोद सीट पर बीजेपी की जीत हुई है वही विधानसभा सीट तराना और महिदपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार जीते.

उज्जैन दक्षिण से भाजपा के प्रत्याशी और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव को हराया
उज्जैन उत्तर : भाजपा के अनिल जैन कालूहेड़ा 27513 वोटों से जीते ।
उज्जैन दक्षिण :भाजपा के प्रत्याशी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव से 15 राउंड की गणना तक 9989 वोटों से आगे ।
तराना :17 राउंड की गिनती पूरी कांग्रेस के महेश परमार 2183 वोट से जीते ,बीजेपी के ताराचंद गोयल को हराया
महिदपुर : दिनेश जैन बॉस 290 वोट से जीते भाजपा प्रत्याशी बहादुरसिंह चौहान को हराया
घट्टिया :भाजपा के सतीश मालवीय की जीत ,कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल मालवीय को 17666 वोटो से हराया
नागदा-खाचरौद :भाजपा के तेजबहादुरसिंह चौहान 18 राउंड में 15247 वोटों से आगे
बडऩगर :भाजपा के जितेंद्र पंडया जीते 17 राउंड की मतगणना पूरी 36693 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया ।
इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा से नागझिरी की ओर जाने वाले बायपास को भारी वाहनों के आवागमन हेतु प्रतिबंधित किया गया था। प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने चार पहिया वाहन खड़े किये थे जिससे आवागमन बाधित हो रहा था।
इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर ऐसे थे नजारे….
विधानसभा निर्वाचन मतगणना स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर हजारों लोगों की भीड़ एकत्र थी। इनमें अधिकांश लोग अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थक थे जो हाथों में अपनी-अपनी पार्टी के झंडे लेकर आये थे।
कॉलेज के बाहर व बायपास रोड़ के 2 किलोमीटर दूर तक पैदल लोगों की भीड़ नजर आ रही थी।
प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल के अंदर कार्य में लगे कर्मचारियों के चाय, नाश्ते और भोजन का प्रबंध किया गया था लेकिन मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को समय पर नाश्ता नहीं मिला। यह लोग ठेले पर चाय नाश्ता करते नजर आये।
तहसीलों के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के लिये चाय, नाश्ते और भोजन पैकेट की व्यवस्था की है।
हर राउण्ड के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा नारेबाजी करते हुए अपनी पार्टी के झंडे लहराये जा रहे थे।
प्रशासन द्वारा बनाये गये मतगणना कक्ष कर्मचारियों के मान से थे लेकिन बडऩगर का मतगणना कक्ष छोटा होने से प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जबकि कुल कर्मचारियों से आधे की संख्या में रिजर्व बैठे थे।
फ्रीगंज में लगी एलईडी पर लोगों ने जाने परिणाम…. प्रशासन द्वारा फ्रीगंज में बड़ी एलईडी लगाई गई है जहां पर आमजन द्वारा प्रदेश सहित अन्य राज्यों के चुनाव परिणामों के पल पल की जानकारी ली जा रही थी। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी भी लगाई गई है।
जिला अस्पताल की 3 टीमें, एम्बुलेंस के साथ तैनात
प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर जिला अस्पताल के डॉक्टर सहित स्टाफ की ड्यूटी इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाई गई है। सुबह 6 बजे जिला अस्पताल से दो डॉक्टर, एक मेल नर्स, वार्डबाय अन्य स्टाफ एम्बुलेंस के साथ मतगणना स्थल पहुंचे। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एक टीम में 18 डॉक्टर सहित 18 लोग शामिल हैं जो मतगणना स्थल पर 8-8 घंटे की शिफ्ट में तैनात रहेगी।
मोदी की ग्यारंटी पर जनता का भरोसा
मोदी जी की ग्यारंटी पर जनता का भरोसा, शिवराज जी की योजनाओं पर जनता का आशीर्वाद, और हमारे कार्यकताओं की मेहनत की यह जीत है। -राजपाल सिसौदिया प्रदेश प्रवक्ता भाजपा








