रैप सॉन्ग में महादेव का नाम महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जताई आपत्ति

उज्जैन। कुछ दिनों पूर्व रिलीज रैप सॉन्ग ‘गलत करम करे…’ पर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और पुजारी महासंघ ने आपत्ति लेकर सॉन्ग को प्रतिबंधित करने की मांग की है। 3 मिनट के रैप सॉन्ग में कई आपत्तिजनक शब्दों हैं। इन शब्दों बीच महादेव का नाम भी लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अभा पुजारी महासंघ पुजारी महासंघ के महासचिव व महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा है कि बार-बार हिंदू धर्म के ऊपर अश्लील गाने और फिल्म की बातें सामने आती हैं।
देवी-देवताओ के नाम पर फिल्म और गाने में अश्लीलता दिखाई जा रही है। अश्लील गाना लिखने वाला राइटर और सिंगर माफी मांगें। गाने से महादेव का नाम हटाएं। अन्यथा इसके खिलाफ विरोध -प्रदर्शन किया जाएगा।
पुजारी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मांग करते हैं कि इसके लिए कानून बनाएं। सनातन धर्म के साथ फिल्म और गानों में अश्लीलता दिखाने वालों को सजा मिल सके।
बता दें कि यूट्यूब पर ‘गलत काम करे…’ सॉन्ग 10 नवंबर को रिलीज हुआ है। गाने में जमकर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया हैं। बैकग्राउंड में त्रिशूल, डमरू और रुद्राक्ष की माला है।









