नववर्ष: महाकाल मंदिर में 20 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

पुलिस ने किया सुरक्षा प्लान…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नववर्ष 2024 के पहले दिन महाकाल मंदिर में २० लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने किया सुरक्षा व्यापक प्लान तैयार किया है।नए वर्ष के आखिरी शनिवार और रविवार का अवकाश दर्शनार्थियों के सैलाब को महाकाल के आंगन में उतरेगा।
दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए पुलिस को मशक्कत करना पड़ेगी। पिछले वर्ष से 5 लाख के लगभग दर्शनार्थियों ने धार्मिक नगरी उज्जैन में प्रवेश किया था इस वर्ष 20 लाख से अधिक दर्शनार्थियों के आने की संभावना है। पुलिस ने दर्शनार्थियों के बंदोबस्त के लिए उज्जैन शाहिद बाहर से भी पुलिस बल मंगाया है । शहर सहित धार्मिक स्थलों पर उमडऩे वाला आस्था का सैलाब सुरक्षा के घेरे में रहे इसलिए हजारों पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी।
सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे लोकल और पुलिस बल सुरक्षा के इंतजामों में जूटा रहेगा। पुलिस विभाग ताकत के साथ शहर और धार्मिक स्थलों पर सक्रिय रहेगा और नए वर्ष पर आने वाले हर एक दर्शनार्थियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी-संतोष कुमार सिंह, आईजी उज्जैन रेंज