इंदौर में बच्चों से भरी स्‍कूल बस ने एक व्‍यक्ति को रौंदा

By AV NEWS

इंदौर के माणिक बाग ब्रिज के नीचे प्राइवेट स्कूल की बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। एक अन्य गंभीर घायल हो गया है। घटना मंगलवार दोपहर की है। बस में बच्चे भी बैठे हुए थे, ऐसा बताया जा रहा है जो बुरी तरह घबरा गए। ड्राइवर को लोगों ने मौके से पकड़ लिया।

टक्कर से पहले बस ड्राइवर ने एक टूव्हीलर को भी टक्कर मारी। बाद में एक पोल में जा घुसी जो तिरछा हो गया। इससे रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है।

जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक घटना ब्रिज के नीचे सचिन सदन के पास की है। लॉरेल्स स्कूल की बस के ड्राइवर सिटी एरिया में भी स्कूल बस को रफ्तार में चलाया जा रहा था। इस दौरान एक को कुचल दिया जिसकी मौत हो गई। शिनाख्त नहीं हुई है। इसी दौरान आगे चल रहा एक्टिवा चालक भी चपेट में आया जो गंभीर घायल हो गया। बाद में पोल से टकराकर बस रुकी।

Share This Article