महाकाल मंदिर के लड्डू पहले भोपाल फिर जाएंगे अयोध्या

लड्डू यूनिट पहुंचे कंटेनर, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद अयोध्या में भेजने की तैयारी हो गई है। करीब सवा पांच लाख लड्डू बनकर पैकेट में तैयार हो गए हैं। पहले इनको राजधानी भोपाल भेजा जाएगा, जहां शुक्रवार को सीएम डॉ. मोहन यादव हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
सीएम की घोषणा के बाद महाकाल मंदिर प्रशासन ने गुरुवार को सवा पांच लाख लड्डू का प्रसाद तैयार कर दिया। गुरुवार दोपहर बाद ये भोपाल के लिए कंटेनरों में भरकर रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए कंटेनरों को भी विशेष रूप से सजाया जा रहा है। लड्डू यूनिट के प्रमुख हलवाई निखिल सोलंकी सहित 300 लोगों की टीम काम कर रही है। शाम तक लड्डू कंटेनरों में भरकर भोपाल के लिए रवाना करने की तैयारी चल रही है।
महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी भी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में होंगे शामिल
महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम गुरु भी अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे। उनको भी श्रीराम जन्मभूमि न्यास ने आमंत्रित किया है। वे आज शाम 5:30 बजे महाकाल मंदिर की भस्मी, दाहिना शंख और चांदी के बिल्व पत्र लेकर प्रस्थान करेंगे। आशीष पुजारी ने बताया दाहिने शंख का शास्त्रों में अत्यधिक महत्व है। इस कारण राम मंदिर में भेंट करेंगे।
विशेष पैकेट में जाएगा अयोध्या
लड्डू को विशेष पैकेट में भरकर अयोध्या भेजा जाएगा। पैकेट के ऊपर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन ‘आरती भोग प्रसाद’ लिखा है। दूसरी तरफ जय श्रीराम लिखवाया गया है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह खुद इस तैयारी पर नजर रखे हुए हैं।
फाइव स्टार रेटिंग के लड्डू
- महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद भक्तों में अत्यधिक प्रसिद्ध है।
- खाद्य पदार्थों का मानक तय करने वाली संस्था एफएसएसएआई ने (फाइव स्टार) पांच सितारा रेटिंग दे रखी है।
- विशेष अवसरों पर महाकालेश्वर मंदिर में इसकी खपत बढ़ जाती है।
- हाल ही दिसंबर अंत और नए वर्ष पर दो दिन में श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड 150 क्विंटल लड्उू प्रसाद खरीदे।
महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद अयोध्या भेजने की तैयारी हो गई है। 20 जनवरी तक अयोध्या पहुंचाने की कोशिश कर रहे। पहले यह भोपाल भेजा जा रहा है। वहां से अयोध्या प्रस्थान करेगा।
नीरजकुमार सिंह, कलेक्टर व अध्यक्ष महाकाल मंदिर प्रबंध समिति









