Advertisement

कंपनी के सुपरवाइजर की देर रात लोडर के नीचे दबने से मौत

उज्जैन। केंद्र सरकार की हर घर जल योजना के अंतर्गत कंपनी द्वारा ग्राम झिरन्या में काम कराया जा रहा था। देर रात मिट्टी समतल करने वाले लोडर के नीचे दबने से कंपनी के सुपरवाइजर की मौत हो गई। भैरवगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों को सूचना दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के एचआर मैनेजर प्रकाश पिता केसरीमल निवासी इंदिरा नगर ने बताया कि कंपनी का गोयला बुजुर्ग के पास ग्राम झिरन्या में हर घर जल योजना का काम चल रहा है। रात करीब 12.45 बजे मिट्टी समतल करने वाला लोडर चल रहा था तभी सुपरवाइजर लक्ष्मीशंकर पिता सूर्यमणी 45 वर्ष निवासी संत रविदास नगर उत्तरप्रदेश हालमुकाम गोयला बुजुर्ग लोडर के नीचे दब गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर निकले लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एचआर प्रकाश ने बताया कि लक्ष्मीशंकर यूपी का रहने वाला था उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

 

महिला से छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में मारपीट

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बड़े पुल के पास से पैदल जा रही महिला के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की जिसके बाद महिला के परिजनों ने बदमाशों को पीटा। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि निशा पति संजय 23 वर्ष निवासी बिलोटीपुरा उठावने के कार्यक्रम में शामिल होने बड़े पुल से पैदल जा रही थी तभी रास्ते में लोकेश, राहुल, विनोद निवासी नागतलाई ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला ने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने राहुल पिता प्रकाश कछावा निवासी रंजीत हनुमान मार्ग नागतलाई के साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने निशा की रिपोर्ट पर लोकेश, राहुल और विनोद के खिलाफ छेड़छाड़ की और राहुल की रिपोर्ट पर प्रमोद, हरि, अनिल व निशा के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की।

Advertisement

Related Articles