Advertisement

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाया

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. निर्वाचन आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को हटा दिया है. इतना ही नहीं, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया है. चुनाव आयोग ने इस बाबत आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, चुनाव आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इतना ही नहीं, सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने बीएमसी यानी बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों, उपायुक्तों को भी हटाने का आदेश दिया है. हालांकि चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ इस एक्शन के पीछे तुरंत कोई कारण नहीं बताया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह बदलाव समान प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने और चुनाव प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने के लिए किए गए हैं.

 

चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में हैं. बता दें कि देश में 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.

Advertisement

Related Articles