गांव के ही युवक ने सूने घर से चुराये थे लाखों के जेवर

पुलिस गिरफ्त में आये चोर से ४ लाख रु. के आभूषण जब्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:23 फरवरी को ग्राम रावदिया कला के उदयनारायणसिंह ने पत्नी और बालिकाओं को उज्जैन की बस में बैठाने के लिए बडऩगर गए थे, जब वापस अपने घर आए और घर के दरवाजे का ताला खोलकर अंदर देखा तो किचन के पीछे का दरवाजा खुला दिखा। घर के अंदर रखी बिस्तर पेटी का लॉक खुला होकर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। सामान चैक करने पर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात कोई अज्ञात व्यक्ति घर के पीछे बाथरूम के ऊपर से चढ़कर घर के अंदर आकर ताला खोलकर चुराकर ले गया था। उदयनरारायण सिंह ने थाना बडऩगर में केस दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की थी।

ऐसे की थी वारदात
आरोपी द्वारा उदयनारायण सिंह के मकान की लगातार रैकी की गई कि कब-कब अपने घर से बाहर जाता है। इसी क्रम में जिस दिन उदयनारायण अपनी पत्नी और बच्चियों को छोडऩे परिवार सहित बडऩगर गया था, तभी आरोपी ने सूना घर पाकर छत के रास्ते से घर के अंदर घुसकर बिस्तर पेटी का ताला खोलकर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गया।
चोरी किए रुपए कर रहा था खर्च
एक माह बाद भी चोरी का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा टीम गठित की। टीम द्वारा सूचना तंत्र सक्रिय किया गया और लगातार संदेहियों की धरपकड़ कर पूछताछ की गई। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रावदिया कला का विरेन्द्र उर्फ गोलू पिता साहेबसिंह गोहिल जाति राजपूत, उम्र 30 वर्ष कुछ दिनों से खाने पीने में अनाप-सनाप रुपए खर्च कर रहा है। विरेन्द्र उर्फ गोलू से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया गया। उससे पुलिस ने चोरी गए माल के संबंध में पूछताछ के बाद आभूषण जब्त कर अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जांच शुरू की है।
यह माल बरामद हुआ…
पुलिस ने आरोपी से सोने के कड़े कुल वजनी 30 ग्राम, कीमत 2,00,000 रुपये, पांच सोने की अंगूठी कुल वजनी 25 ग्राम कीमत 1,60,000 रुपये, एक सोने का टॉप्स कुल वजनी 2 ग्राम कीमत 12,000 रुपए, एक जोड़ सोने की लोंग, एक सोने की नथ, सोने की बिछियां, कुल कीमत 25,000 रुपये, लक्ष्मी जी वाले चांदी के चार सिक्के कीमत 1000 रुपये, एक जोड़ चांदी की पायजेब कीमती 2000 रुपये कुल माल की कीमत 4 लाख रुपए का बरामद किया गया।








