चोरी के तीन मामलों में दो भाई पकड़ाए, हजारों का माल बरामद

फैक्ट्री, दुकान व ऑफिस को बनाया था निशाना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उद्योगपुरी आगर रोड़ स्थित फैक्ट्री, चिमनगंज मंडी स्थित दुकान व ऑफिस में चोरी की वारदात करने के मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि पिछले माह आगर रोड़ उद्योगपुरी स्थित मेटल फैक्ट्री में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में फैक्ट्री मालिक आत्मासिंह निवासी कार्तिक चौक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई व पुलिस को बताया था कि अज्ञात बदमाश फैक्ट्री से पीतल के बर्तन, सीसीटीवी का डीवीआर आदि सामान चोरी कर ले गये हैं।
इसी प्रकार 6-7 मई की रात अज्ञात बदमाशों ने दयाराम कुकरेजा के चिमनगंज मंडी स्थित ऑफिस में घुसकर अलमारी से 26 हजार रुपये चोरी किये थे। वहीं फकरूद्दीन की दुकान से कूलर की तीन मोटरें चोरी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज हुई।
पुलिस ने मामले में जांच करते हुए चोरों की तलाश प्रारंभ की और मुखबिर की सूचना के बाद राजीव पिता नीबसिंह सिसौदिया निवासी ग्राम लखाहेड़ा व उसके नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मेटल फैक्ट्री से चोरी हुए बर्तन, व्यापारी की फर्म से चोरी हुए रुपयों में से 6 हजार रुपये नगद जब्त किये गये।
दोनों चोरों को कोर्ट में पेश करने के बाद नीबसिंह को जेल भेजा गया जबकि नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। खास बात यह कि उक्त चोरों ने फैक्ट्री से चुराया सीसीटीवी का डीवीआर जला दिया था।








