Advertisement

तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर बारातियों ने मिलकर आरक्षक को पीटा

रात 10 बजे बाद चौकी के सामने शराब के नशे में कर रहे थे डांस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:देर रात पानबिहार चौकी के सामने तेज आवाज में डीजे बजाकर डांस करने वाले बारातियों को आरक्षक ने डीजे की आवाज करने को कहा तो उन्होंने आरक्षक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है।

 

शैलेन्द्र सिंह धाकड़ पिता बनवारी 30 वर्ष निवासी चौकी पानबिहार थाना घट्टिया पर पदस्थ है। शैलेन्द्र धाकड़ ने बताया कि रात करीब 10.10 बजे माकड़ोन से मोंगिया समाज की बारात आई थी। उक्त बारात पानबिहार चौकी के सामने पहुंची और यहां डीजे को तेज आवाज में बजाकर बाराती नाच रहे थे।

Advertisement

शैलेन्द्र सिंह ने डीजे संचालक से आवाज कम करने को कहा तो वह बोला कि तुम कौन होते हो डीजे बंद कराने वाले। शैलेन्द्र सिंह ने उसे समझाया कि आचार संहिता लगी है, रात 10 बजे बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। लेकिन आरक्षक की कोई बात नहीं सुनी और विवाद करने लगा। यह देख नशे में झूम रहे बाराती भी एकत्रित हो गये और आरक्षक से मारपीट कर दी। शैलेन्द्र ने पानबिहार स्थित अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया और कमल भाटी निवासी माकड़ोन सहित अन्य के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है।

Advertisement

Related Articles