निर्माणाधीन मकान से सरिये के बंडल और आयशर वाहन के टायर चोरी करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान चोरों से तीन लाख रुपये से अधिक के सरिये व टायर पुलिस ने किये जब्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:निर्माणाधीन मकान से दो लाख से अधिक के सरिये व आयशर वाहन के चार पहिये चोरी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि 1 मई को गणपत सिंह निवासी ग्राम झारड़ा के इंदौर रोड़ स्थित निर्माणाधीन मकान से अज्ञात आरोपीयों द्वारा लोहे के सरिये के भारिये कुल कीमत 2,68077 रुपये के चोरी कर लिये थे। गणपत सिंह द्वारा 14 मई को इस संबंध में थाना झारडा में धारा 379 की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच के दौरान पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली कि कुछ लोग पदमाखोरिया हेण्डपंप के पास महिन्द्रा बोलेरो पिकअप में लोहे की सरिया की भारिया बेचने का प्लान तैयार कर रहे हैं, सूचना की तस्दीक कर पदमाखोरिया हेंडपंप के पास पुलिस टीम पहुंची।
जहां एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन खड़ा था, उसमें बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम जितेन्द्र पिता भंवरलाल 20 वर्ष निवासी ग्राम पदमा खोरिया थाना झारड़ा, गोविन्द पिता रामचंद्र 21 वर्ष, श्यामलाल पिता पदम उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम पदमाखोरिया बताया।
लोडिंग वाहन में लोड लोहे के सरियों के भारियो के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपियों से लोहे के सरिये के भारिये कुल कीमत 2,68,077 रुपये के जप्त किये गये। पकड़ाये तीनों चोरों ने पूर्व में भी अपने एक अन्य साथी इरशाद पिता शहजाद खान 24 वर्ष निवासी नई आबादी झारडा के साथ मिलकर आयशर वाहन के चार टायर चोरी किये थे जिन्हें पुलिस ने मय डिस्क के कीमत- 60 हजार रुपये के जब्त किये गये हैं।








