Advertisement

Online ठगी के 62 हजार रुपये ठगाये लोगों के खातों में वापस कराए

फर्जी तरीके से कराये गये 45,000 रुपये के लोन को भी पुलिस ने कराया निरस्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पुलिस की आईटी सेल द्वारा समय समय पर लोगों को ऑनलाइन ट्रंाजेक्शन में सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है, उसके बावजूद ठगों द्वारा आए दिन अपनाये जाने वाले नये-नये तरीकों के झांसे में आकर लोग इनका शिकार हो जाते हैं। पुलिस द्वारा ऐसे ही दो मामलों में ठगाये लोगों के खातों में 62 हजार रुपए वापस कराये गए हैं।

 

21 फरवरी को शिकायतकर्ता द्वारा एक लिखित आवेदन आईी सेल कार्यालय में प्रस्तुत किया जिसमें ऑनलाइन शिक्षण संस्थान एजेंसी द्वारा शिकायतकर्ता से बार-बार कॉल कर उनकी क्लास अटेंड करने का दबाव बनाते हुए 10,000 रुपए आनलाइन शिक्षण संस्थान के खाते में ट्रांसफर करवाए गए एवं 45,000 रुपए का लोन भी करवाया जाकर यह बताया कि प्रत्येक माह 3,700 रुपए की किश्त कटेगी व कोर्स समझ न आने पर कैंसल भी करवाया जा सकता है।

Advertisement

किंतु शिकायतकर्ता का न तो कोर्स कैंसल किया गया न ही रिफंड लौटाया गया। ऐसे ही 7 मार्च को शिकायतकर्ता आवेदन दिया गया जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा ऑनलाइन मध्यम से सोनी कंपनी का कैमरा ऑर्डर किया गया था जिसमें फ्रॉडस्टर द्वारा खाते से कुल 52,000 रुपये ट्रांसफर करा लिये गये थे।

शिकायतकर्ताओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात तकनीकी सहायता व बैंक अधिकारी, नोडल अधिकारीयों के साथ समन्वय स्थापित कर आईटी सेल द्वारा प्रथम शिकायत में शिकायतकर्ता के 10,000 रूपए रिफंड करवाये तथा 45,000 रुपए को लोन कैंसल कराया गया तथा द्वितीय शिकायत में शिकायतकर्ता के 52,000 रुपए की फ्रॉड राशि रिफंड कराई गई।

Advertisement

सायबर फ्रॉड से बचने के लिये यह करें

यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड/अपराध घटित हो जाता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

उज्जैन जिले में सायबर फ्रॉड से पीडि़तों की सुविधा के लिये उज्जैन पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हेल्पलाइन नंबर 9479999005 जारी किया गया है। जिसमें पीडि़तों को शिकायत दर्ज करने हेतु व्हाट्सअप के माध्यम से शिकायत फॉर्मेट उपलब्ध कराया जायेगा, उसी फॉर्मेट में पीडि़त शिकायत का विवरण भरकर व्हाट्सअप करना होगा।

किसी भी फर्जी ऑनलाइन शिक्षण संस्थान के झांसे में आकर उनके खातें में राशि जमा ना करें एवं कोई दस्तावेज जमा न करें।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म, ओएलएक्स, फेसबुक आदि पर कोई भी सामान बेचने/ खरीदने के लुभावने ऑफर अथवा कम कीमत पर बेचे जा रहे उत्पाद (मोबाइल फोन, कैमरा, वाहन, इलेक्ट्रानिक सामान, घरेलु सामान आदि) के झांसे में आकर रुपये ट्रांसफर ना करें।

ऑनलाइन लोन एपलीकेशन अपने मोबाईल फोन में इंस्टाल ना करे तथाऑनलाइन लोन लेने हेतु किसी प्रकार के दस्तावेज एप पर अपलोड नही करें ।

Related Articles