ICC T20 World Cup 2024 का आगाज

By AV NEWS

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज मेजबान अमेरिका ने धमाकेदार अंदाज में किया है. एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कनाडा के गेंदबाजों का दम निकाल दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने नवनीत धालीवाल और निकोलस किर्टन की फिफ्टी के दम पर 5 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया था. अमेरिका के बैटर ने इस स्कोर को छोटा साबित कर दिया. दोनों ने फिफ्टी जमाई और शतकीय साझेदारी करते हुए मैच को लगभग खत्म कर दिया. 17.4 ओवर में अमेरिका ने 3 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया.

कनाडा के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला मैच खेलने उतरी मेजबान अमेरिका की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार ढंग से किया. कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर कनाडा के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी.

नवनीत धालीवाल और निकोलस किर्टन ने फिफ्टी ठोकते हुए टीम को 194 रन के स्कोर तक पहुंचाया तो लगा कि लक्ष्य मेजबान टीम के लिए मुश्किल साबित होगा. स्टीवन टेलर बिना खाता खोले आउट हुए और फिर कप्तान मोनांक भी महज 16 रन ही बना पाए. दो विकेट झटकने के बाद कनाडा हावी होकर खेलता नजर आया.

Share This Article