मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान है. प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते पूरा एमपी खुशनुमा हो गया है. वहीं आने वाले दिनों में भी मध्य प्रदेश में तेज बारिश के आसार है.
दरअसल, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से इन दिनों मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. वहीं सोमवार को 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई, जबकि पिछले 48 घंटे में प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई.
इधर, मंगलवार, 9 जुलाई को छिंदवाड़ा, शिवपुरी, श्योपुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं यह दौर अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा.
भारी बारिश का अलर्ट
श्योपुर शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर ।