जब हम फूलों सा चमकता चेहरा चाहते हैं, तो फिर केमिकल वाले फेस प्रोडक्ट का इस्तेमाल क्यों करना? आज हम आपको इस लेख में सेमल के पेड़ के बारे में और चेहरे के लिए इसकी छाल के इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं। लाल और ऑरेंज रंग के सेमल के फूल भले ही दिखने में पलाश की तरह लगें, लेकिन ये अगर हैं। फूल, पत्ती और यहां तक की इसकी छाल भी बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है।
बता दें कि सेमल का पेड़ को कई शहरों में शाल्मली भी कहा जाता है। जिसकी छाल को सदियों से आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। ये चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा से सारे दाग-धब्बे साफ हो जाएं और चेहरे पर बेदाग निखार आ जाए, तो सेमल की छाल के पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें। आइए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके।
कील-मुंहासे करे कम
सेमल की छाल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासे और कील पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं
त्वचा चमकदार बनाएं
सेमल की छाल को आप साबुत भी लेकर घर पर पीस सकते हैं या फिर मार्केट से इसका पाउडर भी खरीद सकते हैं। इसमें मौजूद तत्वों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने और त्वचा को पोषण देने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो ये स्किन को हेल्दी रखने और ग्लोइंग बनाने का काम करता है।
चेहरे के खुरदरापन
आप में से कई लड़कियां ऐसी होंगी जिनकी स्किन भले ही क्लीयर हो पर छूने पर बहुत ही ज्यादा रूखी और खुरदुरी लगती होगी। इस तरह की समस्या के लिए आप सेमल की छाल से बने पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो स्किन को इतनी सॉफ्ट और स्मूथ बना देगा कि हर को आपके गालों को छूते ही कहेगा गुगली-वुगली वुश। वैसे तो आप सेमल की छाल का इस्तेमाल पाउडर, पेस्ट या चाय के रूप में भी कर सकते हैं, लेकिन हम आपको इस लेख में दो असरदार नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं। आप इसे पाउडर, पेस्ट या चाय के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इनका रखें ध्यान
अगर आपको सेमल की छाल से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें। साथ ही किसी भी तरह की स्किन एलर्जी होने पर भी इसका उपयोग न करें, वरना आपकी त्वचा लाल हो सकती है या उसमें खुजली हो सकती है। इंटरनेट पर उपबल्ध जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सेमल की छाल का उपयोग नहीं करना चाहिए, इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
ऐसे बनाएं फेस पैक
सबसे पहले एक कटोरी में सेमल पाउडर और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। 15-20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। समय पूरा होने के बाद ठंडे पानी से फेसवॉश कर लें।
दूसरा नुस्खा ये है कि सेमल की छाल के पाउडर में कच्चा दूध डालकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर अच्छे से चेहरे और नेक पर लगा लें। आप चाहें तो इसे गर्दन के काले हिस्से पर भी लगा सकते हैं। ये आपकी स्किन की गंदगी को साफ करने और ग्लो देने का काम करेगा।