उज्जैन। मुस्लिम समुदाय द्वारा इमाम हुसैन की शहादत को मोहर्रम के रूप में मनाया जाता है। खजूरवाली मस्जिद स्थित बड़े साहब और निकास चौराहा स्थित नक्कास साहब का जुलूस सुबह अपने-अपने स्थान से शहर के विभिन्न मार्गों निकास, तेलीवाड़ा, कंठाल, एटलस चौराहा, फव्वारा चौक, नई सडक़, तोपखाना, गुदरी, गोपाल मंदिर क्षेत्र से निकला और पुन: अपने स्थान पर पहुंचा। समाजसेवी जफर चौधरी ने बताया कि कर्बला में रीतिरिवाज के बाद मोहर्रम का समापन होगा। जुलूस के दौरान पुलिस और प्रशासन के अफसर पूरे समय मौजूद रहे।