उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन पैशन का मानना है शिक्षा ही सफलता की संभावनाओं को खोलने और उज्जवल भविष्य बनाने की कुंजी है। इसी ध्येय को सेवा गतिविधि के अन्तर्गत दो स्कूल शासकीय प्राथमिक विद्यालय नूतन क्रमांक एक नागझिरी व शासकीय हाई स्कूल क्रमांक. एक नयापुरा में 1100 कॉपियां का नि:शुल्क वितरण किया गया।
रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ छाया लोखंडे एवं जोन चेयरपर्सन फाल्गुनी बियानी की उपस्तिथि में क्लब अध्यक्ष मनीषा शिव अग्रवाल, सचिव सीमा हरभजनका, कोषाध्यक्ष वंदना अनिल अग्रवाल, विनी अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल व अन्य मेंबर्स ने सहयोग दिया।