खंडेलवाल प्रीमियर लीग-3 में शिवा और ब्रह्म वॉरियर ने जीता खिताब

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। खंडेलवाल युवा परिवार द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित आयोजन खंडेलवाल प्रीमियर लीग-3 (केपीएल-३) में इस बार शिवा वॉरियर (युवा केटेगरी) और ब्रह्म वॉरियर (वरिष्ठ केटेगरी) ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

देवास रोड स्थित टर्फ पर आयोजित टूर्नामेंट में दो श्रेणियों- युवा (१८-४५) और वरिष्ठ (४५-६५) में रोमांचक मैच खेले गए। अतिथि विधायक अनिल कालूहेड़ा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह और प्रदेश मंत्री अमय आप्टे ने विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।

युवा केटेगरी में महाकाल वॉरियर, शंभु वॉरियर, शिवा वॉरियर, नटराज वॉरियर एवं नीलकंठ वॉरियर की ५ टीमों ने भाग लिया, वहीं वरिष्ठ केटेगरी में ब्रह्म वॉरियर, विष्णु वॉरियर और महेश वॉरियर के के बीच मुकाबले हुए। दिनभर चले इस टूर्नामेंट में युवा और वरिष्ठ दोनों वर्गों में शानदान प्रदर्शन किया। कान्हा वाटिका परिवार की ब्रह्मा वॉरियर एवं वरिष्ठ में, जबकि आनंद भोग परिवार की शिवा वॉरियर टीम ने युवा केटेगरी में जीत हासिल की। केपीएल-3 के संयोजक एग्रोकेम इंडस्ट्रीज एवं सह-संयोजक महाकाल फार्मा प्रवीण खंडेलवाल व यामू पंचायत रहे। कार्यक्रम में बच्चों के लिए प्ले जोन की व्यवस्था की गई।

यह मौजूद थे
युवा परिवार अध्यक्ष शुभम सामरिया, सचिव मयंक मामोडिया, कोषाध्यक्ष सुमित झालानी, उपाध्यक्ष आकाश झालानी, सहसचिव विवेक मेहरवाल, शिवम सामरिया, अमित सामरिया, प्रतीक मामोडिया, मयंक झालानी आदि उपस्थित थे।

Share This Article