बैरवा समाज ने रैली निकालकर मनाया बैरवा दिवस
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बैरवा समाज ने वाहन रैली निकालकर बैरवा दिवस मनाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उत्सव में शरीक हुए और संतश्री बालीनाथ के जनजागरण की भूमिका पर प्रकाश डाला।
बैरवा महासभा के प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाजजनों की उपस्थिति में तीन बत्ती चौराहा स्थित महर्षि संत बालीनाथजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अखिल भारतीय बैरवा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश जारवाल ने पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. यादव को महर्षि संतश्री बालीनाथ जी की प्रतिमा मोमेंटो भेंट की। मुख्यमंत्री ने वाहन रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली तीन बत्ती चौराहा से शुरू होकर सिंधी कॉलोनी चौराहा, हरिफाटक, इंदौर गेट, दौलतगंज चौराहा, मालीपुरा, देवास गेट, चामुंडा माता चौराहा, घंटाघर, सांदीपनि चौराहा होते हुए किशनपुरा पहुंची।
सहभोज के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में बैरवा समाज की प्रतिभाओं ने संस्कृत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, राजस्थान से दोसा विधायक दीनदयाल डीसी बैरवा, राजस्थान उपमुख्यमंत्री के पुत्र आयुष बैरवा, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, मीना जोनवाल, महापंचायत अध्यक्ष बाबूलाल गोठवाल,
बैरवा महासभा के प्रांतीय महामंत्री महेश जूनवाल, दीपक मेहरा, जितेंद्र कुवाल, सुरेंद्र मेहर, राजेंद्र कुवाल, मेघा धवन पार्षद, जितेंद्र तिलकर, सुरेंद्र वर्मा, राजकुमार केरोल, सतीश मरमट, बद्रीलाल मरमट, डॉ. महेश मरमट, आनंद बागोरिया, राजेश मेहर, बंटी नागवाड़े, हरीश ललावत, राजेश पल्ली, पी एल टटवाल, डॉ. जी एस धवन, जगदीश अखंड, यशिका सिसोदिया, पराग कुवाल, निखिल गोठवाल, राहुल अखंड, हरीश ललावत आदि मौजूद थे। आभार पार्षद जितेंद्र कुवाल ने माना।