Advertisement

युवक की संदिग्ध मौत

उज्जैन। हरिराम पिता गंभीर केमकर 65 वर्ष निवासी जूना सोमवारिया की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि हरिराम केमकर चिंतामण मंदिर स्थित जूता स्टेण्ड पर काम करता था। उसके परिजनों का कहना था कि हरिराम अत्यधिक शराब पीते थे इस कारण उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

खून की उल्टियां होने के बाद हरिराम की मृत्यु हुई। इसी प्रकार बंशीलाल पिता दूधेराम 48 वर्ष निवासी सार्थक नगर की घर में तबियत बिगडऩे के बाद मृत्यु हो गई। नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

 

एक्टिवा चोरी: उज्जैन। सुभाष पिता लालचंद सोनी निवासी अथर्व इनक्लेव अपनी पत्नी के साथ सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी देखने आया और अपनी एक्टिवा नृसिंहघाट बालाजी परिसर के सामने खड़ी कर दी। सवारी देखकर सुभाष लौटा तो उसे वाहन नहीं मिला। आसपास तलाश करने के बाद उसने महाकाल थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Advertisement

Related Articles