मध्यप्रदेश : 10 जिलों में तेज बारिश गिरने का अलर्ट

By AV NEWS

मानसून ट्रफ के गुजरने से मध्यप्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। भोपाल में आज सुबह से रिमझिम बारिश हुई। विदिशा में रात से ही कभी धीमा-कभी तेज पानी गिर रहा है। वहीं, इंदौर-उज्जैन में बादल छाए हुए हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग के 10 जिलों में तेज पानी गिरने का अलर्ट है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, ‘नॉर्थ-वेस्ट राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। यहीं से मानसून ट्रफ एमपी के सीधी होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। 2 अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव हैं। इस वजह से प्रदेश में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश हो रही है।

गुरुवार को उत्तर और पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है। इनमें ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना और बालाघाट जिले शामिल हैं।’

Share This Article