Advertisement

चेन्नई टेस्ट से पहले Team India ने की प्रैक्टिस

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के साथ ही टीम इंडिया का नया सीजन शुरू हो जाएगा. 19 सितंबर से होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने चेन्नई में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पहला मुकाबला चेन्नई में ही खेला जाना है. इसके लिए 13 से 18 सितंबर तक बीसीसीआई की ओर कैंप लगाया गया है, जिसमें चुने हुए सभी खिलाड़ियों का मौजूद रहना अनिवार्य है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कैंप के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत तमाम खिलाड़ी मैदान पर दिखे. वहीं हेड कोच गौतम गंभीर और उनका पूरा कोचिंग स्टाफ भी इस दौरान मौजूद रहा. बोर्ड ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस दौरान एक और नजारा देखने को मिला. दरअसल, गंभीर प्लेयर्स को कुछ समझा और विराट कोहली इसी वक्त फुटबॉल के साथ खेल रहे थे.

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में होगा. ये सीरीज खत्म होते ही 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 8 अक्टूबर को धर्मशाला में, दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली और तीसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है.

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सायकल में कुल 9 टीमें रेस में थीं. पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से सीरीज हारकर इस रेस से बाहर हो चुकी है. बची हुई 8 टीमों में भारतीय टीम 68.52 पर्सेंटेज पॉइंट के साथ टेबल में नंबर वन पर है. वहीं बांग्लादेश की टीम 45.83 पर्सेंटेज पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है.

Advertisement

Related Articles