साल 2004 में आदित्य चोपड़ा ने जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ मिलकर ‘धूम’ रिलीज की थी, जिसे दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन को विलेन के रूप में पेश किया गया, और यह फिल्म भी हिट रही।
फिर ‘धूम 3’ में आमिर खान ने खलनायक का किरदार निभाया, और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। काफी समय से धूम फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट की चर्चा हो रही थी, और अब खबरें आ रही हैं कि धूम 4 में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रणबीर के शामिल होने से यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में है और दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, धूम 4 अब आदित्य चोपड़ा की देखरेख में YRF के प्री-प्रोडक्शन स्टेज में प्रवेश कर चुकी है। धूम फ्रेंचाइजी आदित्य चोपड़ा के लिए बेहद खास है, और दर्शकों की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए इसके अगले पार्ट पर काम शुरू हो चुका है।
पिछले सभी पार्ट्स की तरह, धूम 4 की स्क्रिप्ट भी आदित्य चोपड़ा और विजय कृष्ण आचार्य द्वारा मिलकर विकसित की गई है। मेकर्स की कोशिश है कि इस बार कुछ ऐसा पेश किया जाए, जो पहले कभी न देखा गया हो। उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को एक नई और रोमांचक दुनिया में ले जाएगी, जो धूम फ्रेंचाइजी की पहचान बन चुकी है।