माधव क्लब में मॉडल जसलीन मथारू के आपत्तिजनक पहनावे पर मचा बवाल, माफी मांगी

By AV NEWS 1

उज्जैन:शहर की सबसे महंगी सदस्यता वाले माधव क्लब में मॉडल और बिग बॉस-12 की प्रतियोगी रही जसलीन मथारू की ड्रेस और गरबे में बजाए गए बॉलीवुड सांग को लेकर हंगामा हो गया।

इसकी सूचना जब हिंदूवादी संगठनों को मिली तब वे भी विरोध दर्ज कराने माधव क्लब पहुँचे। खबर मिलते ही माधव नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

इसी बीच क्लब की ओर से सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगने के लिये क्लब के मैनेजर आगे आए और इसका वीडियो जारी किया। हालाँकि जिस वक़्त Bollywood song बजे उसी समय क्लब के पदाधिकारियों ने कुछ ही मिनिट में गाने बंद करवा दिए थे ।

Share This Article