शारदीय नवरात्रि मे अम्बे माता चौराहे पर हुआ कन्या भोजन

अनिल सिंह खमोरा मक्सी. समीपस्थ ग्राम कपालिया के अम्बेमाता मंदिर परिसर मे गुरूवार को कन्या भोजन हुआ । इस कन्या भोजन मे कन्याओ के मात्र शक्ति ने पेर छूकर आशीर्वाद लिया । साथ हि माता जी के पंडे दिनेश पाटीदार ने सभी कन्याओ को चुनरी देकर आशीर्वाद लिया ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
आपको बता दे कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी अम्बिका सेवा समिति ने कार्यक्रम का आयोजन किया । रात्रि के समय पर गरबा देखने व माता कि आरती मे लोगो का ताँता देखने को मिल रहा है । आयोजन कि व्यवस्था को दिनेश जय माता दी,विजय नागर, हरिओम पाटीदार,अंकित पाटीदार,नागेश्वर पाटीदार व समिति के सदस्यो ने संभाला । जानकारी हरी बाबा ने दी ।
Advertisement









