दिवाली के जश्न के बीच बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. दुनियाभर में फैशन डिजाइन में पहचान बनाने वाले रोहित बल (63) अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन की खबर से फैशन इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वे लंबे समय से दिल की बीमारी से जद्दोहद कर रहे थे. शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली के अश्लोक अस्पताल में आखिरी सांस ली है. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है.
रोहित बल को साल 2001 और 2004 में अंतरराष्ट्रीय फैशन अवॉर्ड्स में ‘डिजाइनर ऑफ द ईयर’ चुना गया था। फैशन डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा- उन्हें (रोहित) दिल का दौरा पड़ा था। रोहित एक लीजेंड थे। हम पूरी तरह से हिल गए हैं।
उन्होंने कहा कि सफदरजंग एन्क्लेव के आश्लोक अस्पताल में रोहित का इलाज चल रहा था। बल का इलाज डॉ. आलोक चोपड़ा कर रहे थे। शुक्रवार को रोहित को हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने उन्हें होश में लाने के लिए 2 घंटे तक पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
FDCI के संस्थापक सदस्य थे बल
63 वर्षीय रोहित बल देश के मशहूर फैशन डिजाइनर थे. वे फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य भी थे. बल पिछले कई सालों से खुद को असहज महसूस कर रहे थे. हालांकि, पिछले साल जब उनकी हालत में सुधार आया था उन्होंने कमबैक भी किया.