चोरी गये तार के बंडल व केबल सहित कुल 75 हजार रुपये का मश्रुका बरामद
दो आरोपी मक्सी पुलिस की गिरफ्त में
मक्सी:पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपी की धरपकड हेतु थाना प्रभारी मक्सी निरीक्षक भीमसिंह पटेल द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना मक्सी के अपराध क्रमांक 391/2024 धारा 303(2) बीएनएस में दिनांक 11.11.2024 को ग्राम सुरजपुर के सोलर प्लांट से आरोपीगण
1. उमर खान पिता इरशाद खान उम्र 24 साल निवासी टोली मोहल्ला जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश
2. राहुल पिता आशाराम धाकड उम्र 24 साल निवासी देथली खुर्द थाना गरोठ जिला मन्दसोर (म.प्र.) दोनो को सोलर प्लांट से तार के बंडल चोरी कर ले जाते पकडा, जिनके कब्जे से मक्सी पुलिस द्वारा दो तार के बंडल व केबल सहित कुल किमती 75000 रुपये का मश्रुका जप्त किया जाकर आरोपीयो को मोके से गिरफ्तार किया। यह उक्त दोनो आरोपी गण सोलर प्लांट पर ही काम करते थें, जिनसे उक्त अपराध में चोरी गई अन्य केबल व थाना मक्सी के अन्य अपराध में चोरी गये मश्रुका के संबंध में पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिंह पटेल, SI आजादसिंह चौधरी, ASI संजय सवनेर, ASI संतोष रघुवंशी, HC 227 हिरदेश दांगी, HC 656 राहुल पटेल, HC 94 विरेन्द्र शर्मा, आर. 221 चन्द्रशेखर जाट, आर.62 अरुण सितपरा, आर. 570 राहुल जाट, आर.220 कुमेरसिंह, आर. 154 दीपक यादव, आर.395 नवीन यादव व महिला आर. 430 ऋतुबला पाटीदार की सराहनीय भुमिका रही।