21 जनवरी 2024 को अक्षरविश्व के मंच से सीएम डॉ. मोहन यादव ने की थी घोषणा
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। प्रदेश की पहली और देश की दूसरी मेडिसिटी का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया । जिला चिकित्सालय परिसर के ईशान कोण और गुरु पुष्य नक्षत्र योग में पंडितों की टीम ने मुख्यमंत्री से भूमि पूजन कराया । जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। खास लोग ही इस पूजा में सम्मिलित होंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश की पहली मेडिसिटी बनाने की घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव ने अक्षरविश्व की ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन के मंच से की थी। सीएम के उज्जैन दौरे की शुरुआत अयोध्या के राम मंदिर के लिए भेजे जाने वाले लड्डू कंटेनर को रवाना करने से होगी। वह महामृत्युंजय द्वार के निकट कंटेनर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 592.3करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और मेडिसिटी के लिए 2027 का टारगेट रखा गया है। यानी सिंहस्थ 2028 के सिंहस्थ में यह मेडिसिटी सेवाएं देने लगेगी। योजना के अनुसार इसे 14.97 एकड़ में बनाया जाएगा। 6 हाई राइज टॉवर बनाए जाएंगे। 9 मंजिला टीचिंग हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज का भवन 8 मंजिला रहेगा।
मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज से मिलेगा टूरिज्म को बढ़ावा
मेडिकल कॉलेज में लाइब्रेरी, सर्विस ब्लॉक, उच्च स्तरीय पार्किंग, जिम्नेशियम हॉल, फुट ओवर ब्रिज, फायर सेफ्टी, सोलर पॉवर सिस्टम, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मेडिसिटी से मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं उज्जैन प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। भूमि पूजन के बाद सामाजिक न्याय परिसर में विशाल जनसभा भी होगी। सभी कार्यक्रमों से निवृत्त होने के बाद मुख्यमंत्री 16:50 बजे कार द्वारा भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
कालिदास अकादमी में रंग-संग एंड ड्रॉइंग काम्पीटिशन के मंच पर उपस्थित सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रधान संपादक सुनील जैन, प्रबंध संपादक श्रेय जैन। सीएम ने यहीं से उज्जैन में मेडिसिटी बनाने की घोषणा की थी।