Advertisement

PM Modi ने आर अश्विन के संन्यास पर लिखा भावुक पत्र

नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया। अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बताया कि वह इंटरनेशनल क्रिकट को अलविदा कह रहे हैं। उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

किसी ने अश्विन के संन्यास की उम्मीद नहीं की थी। अश्विन टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन को सभी ने आगे के जीवन को लेकर बधाई दी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन के भारतीय क्रिकेट के योगदान को याद किया है।

 

मोदी ने अश्विन के लिए एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने ऑफ स्पिनर की प्रतिबद्धता को सलाम किया है। मोदी ने अश्विन की जमकर तारीफ की है और उन्हें भारत के महान खिलाड़ियों में से एक बताया है। मोदी ने खासकर अश्विन के टी20 वर्ल्ड कप-2022 में पाकिस्तान के खिलाफ लेग साइड पर छोड़ी गई वाइड गेंद को लेकर उनकी चपलता की तारीफ के पुल बंधे हैं।

Advertisement

मोदी ने लिखा कि अश्विन के संन्यास की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, लेकिन उन्होंने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया। मोदी ने लिखा, “उस समय जब सभी ज्यादा से ज्यादा ऑफ स्पिन की उम्मीद कर रहे थे आपने कैरम बॉल डालकर बोल्ड कर दिया। हालांकि, सभी जानते हैं कि ये आपके लिए भी काफी मुश्किल फैसला रहा होगा। खासकर एक खिलाड़ी के तौर पर इतने शानदार करियर के बाद।”

मोदी ने लिखा, “मेहनत, कार्यकुशलता और हर किसी से पहले टीम को रखने वाले करियर के अंत के मौके पर मेरी बधाइयां कबूल कीजिए। आप जैसे ही रिटायर हो रहे हैं आपकी जर्सी नंबर-99 को काफी मिस किया जाएगा।”

Advertisement

खास मैच को किया याद

मोदी ने अश्विन की शानदार क्रिकेटिंग सेंस को याद किया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप-2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन के अहम मौके पर लेग साइड की गेंद को छोड़ने वाले चतुर फैसले को याद किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा, “आम तौर पर लोग खिलाड़ी के कुछ शानदार शॉट्स को याद रखते हैं।

लेकिन आपको लोग अलग तरह से याद रखेंगे। आपको लोग आपके शानदार शॉट और टी20 वर्ल्ड कप-2022 में गेंद को छोड़ने के फैसले को याद रखेंगे। आपके मैच विजयी शॉट ने सभी को खुश होने का मौका दिया था। इससे पहले आपने जिस तरह से गेंद छोड़ी थी और उसे वाइड बॉल होने दिया था, ये आपके चतुर दिमाग और उसी समय में रहने की काबिलियत को दर्शाता है।”

Related Articles