Advertisement

Rang Sang Drawing and Painting Competition S-18 :अक्षरविश्व के संग बच्चों ने बिखेरे हुनर के रंग

200 स्कूलों के 7 हजार बच्चों ने उज्जैन को ड्रॉइंग शीट पर उकेरा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

विक्रम विश्वविद्यालय परिसर का प्रशासनिक भवन परिसर रविवार को बच्चों के हुनर का गवाह बना। अक्षरविश्व के रंग संग ड्राइंग एवं पेंटिंग कॉम्पिटिशन के सीजन 18 में 200 स्कूलों के 7 हजार बच्चों ने शिरकत की। उन्होंने ‘अपना उज्जैन’ विषय पर अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से ड्रॉइंग शीट पर उकेरा चार ग्रुप में हुए कॉम्पिटिशन में उन्होंने बाबा महाकाल, उनका आंगन, मां शिप्रा का दामन, हरसिद्धि मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, चिंतामन मंदिर, कालभैरव की लीला से लेकर टॉवर चौक और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चित्र बनाए।

 

Advertisement

उनकी कल्पनाओं में रंगों का अनूठा संयोजन दिखाई दिया। बच्चों में इतना उत्साह था कि कई बच्चे सुबह 7 बजे ही माधव परिसर पहुंच गए। सुबह 9 बजते-बजते तो परिसर खचाखच भर गया। छोटे बच्चे अभिभावकों के साथ आए तो बड़े अपने साथियों के साथ। अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संतिदर कौर सलूजा, नवलय पत्रिका के संपादक राकेश जैन (भोपाल) रहे।

Advertisement

अतिथियों का स्वागत अक्षरविश्व के प्रधान संपादक सुनील जैन, प्रबंध संपादक श्रेय जैन, एवी न्यूज की डायरेक्टर डॉ. श्रुति जैन, रेसीडेंट एडिटर विनोदसिंह सोमवंशी, सिटी एडिटर नरेंद्र सिंह अकेला, डिजिटल हेड गौरव शर्मा, मार्केटिंग हेड आदित्य खंडेलवाल, सोशल मीडिया मैनेजर महक सिंह सोमवंशी, प्रिया शर्मा, मुकेश पांचाल ने किया। आयोजन की जानकारी डॉ. श्रुति जैन ने दी। संचालन अमित शर्मा एवं अनामिका शर्मा ने किया। आभार श्रेय जैन ने माना।

मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, अक्षरविश्व के प्रधान संपादक सुनील जैन, प्रबंध संपादक श्रेय जैन, एवी न्यूज डायरेक्टर डॉ. श्रुति जैन।

सेल्फी पाइंट पर दिखी बच्चों की भीड़

कॉम्पिटिशन में बनाई पेंटिंग को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था। वह अपनी पेंटिंग और सर्टिफिकेट के साथ सेल्फी पाइंट पर पहुंचे और फोटो खिंचवाई। परिजन भी इस खुशनुमा पल को कैमरे में कैद करने को लेकर उत्साहित दिखे।

ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी

कॉम्पिटिशन के दौरान उज्जैन पुलिस के अफसरों ने भी शिरकत की। ट्रैफिक डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया और दिलीपसिंह परिहार ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और शपथ दिलाई।

सहयोगी संस्थाओं के स्टॉल पर भीड़

वेदा हॉस्पिटल के नि:शुल्क शिविर में लोगों ने चिकित्सा परीक्षण कराया।

 

एमजी लैंडमार्क के स्टॉल पर कारों ने खींचा लोगों का ध्यान।

 

डोसा क्रॉफ्ट के स्टॉल पर शहरवासियों ने व्यंजनों का लुत्फ लिया।

टॉपिक काफी अच्छा लगा

ड्राइंग कॉम्पिटिशन से बच्चों की कल्पना का विकास होता है। उनकी बौद्धिक क्षमता विकसित होती है। आज यहां बच्चे हमारे सीएम डॉ. मोहन यादव के सपनों को ड्रॉइंग शीट पर साकार कर रहे हैं। अनिल जैन कालूहेडा, विधायक

आयोजन करना बड़ी बात नहीं है, उसकी निरंतरता रखना बहुत बड़ी बात है। अक्षरविश्व परिवार लगातार कॉम्पिटिशन कर रहा है। इस साल का सब्जेक्ट अपना उज्जैन काफी सुंदर है। इसमें बाबा महाकाल से लेकर मां शिप्रा तक का समावेश है। कलावती यादव, निगम अध्यक्ष

कॉम्पिटिशन का टॉपिक बहुत अच्छा है। बहुत प्यारा है। बच्चे इसका आनंद लेेंगे और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। संजय अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष

अक्षरविश्व का आयोजन अपने आप में अनूठा है। संस्थान के कार्यक्रम में आकर अच्छा लगता है। डॉ. संतिदर कौर सलूजा, समाजसेवी और वरिष्ठ चिकित्सक

यह थे कॉम्पिटिशन के सहयोगी

महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ

जिजिविषा

डीपीके ज्वेलर्स

एमजी लैंडमार्क

युग कार्स

ओमेक्स लिमिटेड

आरके डेवलपर्स

नवोदय विनायक ग्राुप

मोयरा सरिया

निखिल पब्लिशर्स

कुश सोलर पॉवर

अकितग्राम सेवाधाम

प्रशांति ग्रुप ऑफ इंस्टीयूटस

नवसंवत लॉ कॉलेज

श्री पोरवाल ट्रैक्टर्स

ओम अमरनाथ खत्री ग्रुप

सहर्ष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

वेदा हॉस्पिटल

डोसा क्रॉफ्ट

विक्रम विश्वविद्यालय

अक्षरविश्व टीम

आदित्य खंडेलवाल

गौरव शर्मा

अरविंद भदौरिया

भीमा गुजराती

मुकेश पांचाल

आदित्य भदौरिया

प्रिया शर्मा

सोनिया शर्मा

महक सोमवंशी

नरेंद्र भट्ट

मयूर पंवार

आशीष मिश्रा

राजेश सोठिया

प्रदीप ललावत

जय ढंढेरवाल

आशीष व्यास

आयुष शर्मा

अर्पित जाट

उमेश जोशी

विजय सोलंकी

डिजाइन: मुकेश मालावत

Related Articles