सीहोर। कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक शिव पुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव शुरू होने में एक सप्ताह का समय है, लेकिन रुद्राक्ष पाने की चाह में श्रद्धालु अभी से उमडऩे लगे हैं। इस बीच महोत्सव की तैयारियां तेज हैं। हालांकि रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भी पंडित प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष वितरण नहीं करेंगे।
हाल ही में देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई भगदड़ के बाद प्रशासन यहां भी सतर्क है और क्राउड कंट्रोल पर फोकस कर रहा है। मंदिर समिति का दावा है कि इस बार के रुद्राक्ष महोत्सव में 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था भी कर ली है। प्रशासन यहां 100 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था कर रहा है।
उत्तर प्रदेश के मऊ से सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम पहुंची शांति बाई मायूस नजर आईं। उन्होंने कहा मैं दर्शन करने आई हूं। 25 फरवरी से शुरू होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव में भी आऊंगी। पति को चमड़ी में बीमारी है, इसलिए अभी रुद्राक्ष लेना चाहती थी। दरअसल ऐसी ही मायूसी इन दिनों कुबेरेश्वर धाम पहुंचने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को मिल रही है।