उज्जैन। एक युवती ने बीमारी से तंग आकर बीती रात चूहामार दवा खा ली। तबीयत बिगडऩे पर परिजन चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
चिमनगंज क्षेत्र के शीतल पैलेस की रहने वाली ३० वर्षीय युवती का नाम आरती पिता राजेंद्र ठाकुर है। वह एमपीईबी में आउटसोर्स कर्मचारी है। मां उषा ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से आरती की तबीयत ठीक नहीं है जिसके चलते काफी समय से उसका इलाज चल रहा है।
पहले भी कई डॉक्ट्र्स को दिखा चुके हैं और वर्तमान में भी उसका इलाज चल रहा है। इससे वह तंग आ चुकी है और कभी-कभी मरने की बात करती थी लेकिन हम उसे समझाते थे कि वह ठीक हो जाएगी। मंगलवार रात आरती ने चूहेमार दवा खा ली। उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन रात करीब 11.30 बजे चरक अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है।