बदलते मौसम का असर बालों पर भी दिखाई देता है.इस समय बाल चिपके चिपचिपे लगने लगते हैं, जैसे कि उन पर ऑयल लगाया हो. लेकिन इससे लुक थोड़ा खराब दिखता है. कई बार ऐसा होता है कि हेयर वॉश के 24 घंटे के बाद भी बाल चिपचिपे लगने लगते हैं.ऐसे में बालों को सही रखने के लिए जरूरी है की उनकी केयर करनी चाहिए.
चिपचिपे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सही हेयर केयर रूटीन के साथ आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. ये आपको बालों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने से साथ ही हेल्दी रखने में भी मदद कर सकते हैं.
एलोवेरा
बालों की चिपचिपाहट को दूर करने में एलोवेरा मदद कर सकता है. इसके लिए आप एलोवेरा का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं. 2 टेबल स्पून ताजा एलोवेरा जेल, 1 टेबल स्पून कोकोनट ऑयल और एक विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं और इसे बालों पर 15 से 20 मिनट तक लगाने से बाद शैंपू करें. सिर्फ एलोवेरा और नारियल तेल का हेयर मास्क भी फायदेमंद हो सकता है.
मेथी दाना
मेथी के बीच भी बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. ऐसे में इसका हेयर मास्क लगाना भी एक बेहतर ऑप्शन है. ऐसे में मेथी के बीज को रातभर भिगोकर रखें. अगले दिन उसे पीसकर पाउडर बना लें. अब इसमें 2 टेबल स्पून मेथी दाने का पेस्ट और उसमें नारियल तेल मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं. ये बालों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाने में मदद कर सकता है.
आंवला और रीठा
आंवला और रीठा दोनों से चीजें बालों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं. ऐसे में इसका हेयर मास्क बनाकर भी लगाया जा सकता है. इसके लिए 2 चम्मच आंवला पाउडर में 2 चम्मच रीठा पाउडर को मिक्स करें. इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इस हेयर मास्क को 20 से 25 मिनट बालों पर लगाएं रखने के बाद गुनगुने पानी से हेयर वॉश करें. ये बालों पर जमे एक्सट्रा ऑयल को कम करने और बालों में नेचुरल शाइन लाने के लिए फायदेमंद हो सकता है.
बालों की केयर
इस समस्या से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि हफ्ते में दो से तीन बार शैंपू करें. बालों पर ज्यादा तेल न लगाएं. क्योंकि इससे बाल और ज्यादा चिपचिपे नजर आएंगे. साथ ही अगर आपको किसी चीज से एलर्जी जैसे कि दही, एलोवेरा तो उन चीजों का हेयर मास्क बनाकर न लगाएं और पहले पैच टेस्ट जरूर करें.