Advertisement

मप्र में 5वीं और 8वीं बोर्ड के परिणाम घोषित

मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार दोपहर 1 बजे जारी कर दिए गए। राज्य शिक्षा केंद्र संचालक हरजिंदर सिंह ने परीक्षा पोर्टल पर रिजल्ट बटन दबाकर परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70% रहा, जो पिछले वर्ष के 90.97% से बेहतर है। इसी तरह, कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 90.02% रहा, जो पिछले वर्ष के 87.71% की तुलना में अधिक है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बालिकाओं का प्रदर्शन बेहतर

 

कक्षा 5वीं में बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत 94.12% और बालकों का 91.38% रहा। वहीं, कक्षा 8वीं में बालिकाओं का पास होने का प्रतिशत 91.72% और बालकों का 88.41% रहा।

Advertisement

रिजल्ट के हिसाब से टॉप 10 जिले

कक्षा 5वीं के परिणामों में शीर्ष 10 जिले: शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर और भोपाल।
कक्षा 8वीं के परिणामों में शीर्ष 10 जिले: नरसिंहपुर, अलीराजपुर, रीवा, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, डिंडोरी, बड़वानी और मंदला।

Advertisement

ऑनलाइन परिणाम देखने की सुविधा

छात्र अपना परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://www.rskmp.in/result.aspx पर देख सकते हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह के अनुसार, विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक राज्य शिक्षा केंद्र के आधिकारिक पोर्टल (www.rskmp.in/result.aspx) पर अपने रोल नंबर/समग्र आईडी के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे। शिक्षकों और संस्था प्रमुखों के लिए शाला-स्तरीय परिणाम भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा, परिणाम की लिंक एक QR कोड के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है।

Related Articles