घर पर ही बनाएं चारकोल पावडर चेहरे पर लाएं निखार

By AV News

आपके पास भी कई तरह के फेस पैक और मास्क होंगे जो चेहरे पर निखार लाने में मदद करते होंगे। उन्हीं में एक चारकोल फेस मास्क भी होगा जो ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को साफ करता है। लेकिन मार्केट में मिलने वाले ये फेस मास्क हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जैसे इसके इस्तेमाल से स्किन पीली हो सकती है और स्किन रेडनेस फैल सकती है।

हम चाहते हैं कि आपकी स्किन हीरे की तरह चमके, इसलिए आज हम आपको इस लेख में मनप्रीत कौर का बताया नुस्खा बनाने वाले हैं। उन्होंने खुद घर पर चारकोल पाउडर बनाने का तरीका बताया है। इसका इस्तेमाल आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। मनप्रीत ने बताया कि ये नुस्खा दुनिया के हर ब्रांड का चारकोल मास्क को फेल कर देगा। तो फिर देर किस बात की है, आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने का तरीका।

क्या होता है चारकोल फेस मास्क? चारकोल फेस मास्क के लिए एक्टिव चारकोल का इस्तेमाल किया जाता है। ये पोर्स से एक्स्ट्रा ऑयल और ब्लैकहेड्स-वाइटहेड्स को साफ करने में मदद करता है। वैसे तो आप मार्केट से भी ये खरीद सकते हैं, लेकिन घर पर नेचुरल तरीके से बने फेस मास्क की बात ही कुछ और होती है। इसलिए आज हम आपको मनप्रीत कौर का बताया चारकोल पाउडर बनाने का तरीका बताने वाले हैं।

चारकोल फेस पाउडर बनाने के लिए क्या चाहिए?

कोयला- जिसे आप पार की किसी प्रेस वाली दुकान से ले सकते हैं।

फिल्टर पानी- 3 गिलास

थाली- 1

छलनी- 1

नींबू- 1-1/3

ऐसे तैयार करें चारकोल पाउडर

सबसे पहले आप दुकान से कोयला लेकर आएं और घर लाकर उन्हें एक बार पानी से धो लें।

इसके बाद ओखली में डालकर कोयलों को दरदरा पीस लें।

आप एक थाली लें और उसमें कोयले का दरदरा पाउडर डालकर उसी में 2 गिलास पानी डाल दें।

इन्हें अच्छे से साफ करें और फिर छान लें। ऐसा ही 2-3 बार करके कोयले को अच्छे से साफ कर लें।

आखिर में कोयलों को बड़ी थाली में फैलाकर रख दें।

अब डेढ़ नींबू थाली में निचोड़ लें। इतना नींबू का रस डालें कि कोयला गीला हो जाए।

इसके बाद आप कोयले को सूखने के लिए छोड़ दें।?

चारकोल पाउडर बनाने का तरीका

नींबू का इस्तेमाल चारकोल को एक्टिव करने के लिए क्या जाता है।

जब नींबू वाला कोयला सूख जाए तो इसे मिक्सी में डालकर पीस लें।

अब तैयार पाउडर को छानकर बारीक पाउडर अलग कर लें।

लीजिए तैयार है आपके चेहरे पर निखार लाने वाला एक्टिव चारकोल पाउडर।

आप इसे पानी, शहद या दही के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share This Article